बेंगल मेहंदी डिजाइन है सबसे यूनिक मेहंदी डिजाइन, हाथों की खबसूरी होगी दोगुनी, देखें खूबसूरत डिजाइन, मेहंदी परंपरा के अनुसार सभी शादीयों में दुल्हनों के लिए बेहद स्पेशल होती है। साथ ही सभी तीज-त्यौहार में चाहे वह छोटा हो या बड़ा, मेहंदी लगाने का रिवाज हमेशा निभाया जाता है। अगर आप अपने हाथों के हिसाब से मेहंदी डिजाइन चुनेंगी तो यह आपके हाथों की खूबसूरती को और बढ़ा देगा। मेहंदी की बेहद खूबसूरत डिजाइंस है जो आपके हाथों में चार चांद लगा देगी. यह आपको बहुत पसंद आ सकते है.
यह भी पढ़े: कंपनी की न्यू होंडा SUV आ रही 6 जून को ग़दर मचाने, जाने की होंगे खास फीचर्स और इंजन
अरबी चूड़ियाँ वाली मेहंदी

अरेबिक फुल हैंड मेहंदी डिजाइन आजकल लोगो को बहुत ज्यादा पसंद आता है. अरेबिक फुल हैंड मेहंदी डिजाइन इन दिनों ट्रेंड में हैं, लेकिन आप इस डिजाइन को चूड़ी मेहंदी स्टाइल में लगा सकती हैं। जिस पर आप कमल के फूल की डिजाइन या जालीदार डिजाइन कर सकते हैं. इस तरह का डिज़ाइन आपके हाथों को भरा-भरा दिखाता है और पहनने में भी अच्छा लगता है. यह मेहंदी डिजाइन सबको ही पसंद आता है.
फूल चूड़ी वाली मेहंदी

फूल चूड़ी वाली ये मेहंदी डिजाइन बहुत ही जबरदस्त है. इसके लिए सबसे पहले हाथ पर चूड़ी की डिजाइन जैसा घेरा बना लें। इसके बाद उस पर फ्लोरल डिजाइन को फील करें और उसे शेड करें। आप चाहें तो इसके चारों ओर छोटे-छोटे पत्ते बना सकते हैं। इस डिजाइन से हाथों पर चार चांद लग जाएंगे। यह एक बहुत खूबसूरत डिजाइन है.
यह भी पढ़े: मात्र 15 हजार में घर ले जाये स्पोर्टी लुक पॉवरफुल इंजन और…
मेहंदी डिजाइंस

मेहंदी लड़कियों के लिए बहुत जरुरी है. मेहंदी सोलह श्रृंगार में एक है, जिसकी वजह से किसी भी शुभ काम से पहले महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी जरूरी लगाती हैं। मेहंदी के बिना किसी भी स्त्री का श्रृंगार अधूरा माना जाता है, इसलिए मेंहदी महिलाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है. कोई भी प्रोग्राम हो महिलाओं के हाथों में मेहंदी लगना बहुत जरुरी होती है. यह डिजाइन तो और भी ज्यादा खूबसूरत है.