बेंगल मेहंदी डिजाइन है सबसे यूनिक मेहंदी डिजाइन, हाथों की खबसूरी होगी दोगुनी, देखें खूबसूरत डिजाइन

बेंगल मेहंदी डिजाइन है सबसे यूनिक मेहंदी डिजाइन, हाथों की खबसूरी होगी दोगुनी, देखें खूबसूरत डिजाइन, मेहंदी परंपरा के अनुसार सभी शादीयों में दुल्हनों के लिए बेहद स्पेशल होती है। साथ ही सभी तीज-त्यौहार में चाहे वह छोटा हो या बड़ा, मेहंदी लगाने का रिवाज हमेशा निभाया जाता है। अगर आप अपने हाथों के हिसाब से मेहंदी डिजाइन चुनेंगी तो यह आपके हाथों की खूबसूरती को और बढ़ा देगा। मेहंदी की बेहद खूबसूरत डिजाइंस है जो आपके हाथों में चार चांद लगा देगी. यह आपको बहुत पसंद आ सकते है.

यह भी पढ़े: कंपनी की न्यू होंडा SUV आ रही 6 जून को ग़दर मचाने, जाने की होंगे खास फीचर्स और इंजन

अरबी चूड़ियाँ वाली मेहंदी

STYLISH BANGLE / BELT PATTERN मेहंदी डिजाइन || KANGAN STYLE HENNA MEHNDI  DESIGN - YouTube

अरेबिक फुल हैंड मेहंदी डिजाइन आजकल लोगो को बहुत ज्यादा पसंद आता है. अरेबिक फुल हैंड मेहंदी डिजाइन इन दिनों ट्रेंड में हैं, लेकिन आप इस डिजाइन को चूड़ी मेहंदी स्टाइल में लगा सकती हैं। जिस पर आप कमल के फूल की डिजाइन या जालीदार डिजाइन कर सकते हैं. इस तरह का डिज़ाइन आपके हाथों को भरा-भरा दिखाता है और पहनने में भी अच्छा लगता है. यह मेहंदी डिजाइन सबको ही पसंद आता है.

फूल चूड़ी वाली मेहंदी

45 Trending Bangle mehndi designs for hands || Kangan mehndi designs |  Bling Sparkle

फूल चूड़ी वाली ये मेहंदी डिजाइन बहुत ही जबरदस्त है. इसके लिए सबसे पहले हाथ पर चूड़ी की डिजाइन जैसा घेरा बना लें। इसके बाद उस पर फ्लोरल डिजाइन को फील करें और उसे शेड करें। आप चाहें तो इसके चारों ओर छोटे-छोटे पत्ते बना सकते हैं। इस डिजाइन से हाथों पर चार चांद लग जाएंगे। यह एक बहुत खूबसूरत डिजाइन है.

यह भी पढ़े: मात्र 15 हजार में घर ले जाये स्पोर्टी लुक पॉवरफुल इंजन और…

मेहंदी डिजाइंस

LATEST STYLISH UNIQUE ROUNDED BANGLE MEHNDI DESIGN  https://mehandidesignsimple.com/latest-… | Mehndi designs, Latest arabic  mehndi designs, Back hand mehndi designs

मेहंदी लड़कियों के लिए बहुत जरुरी है. मेहंदी सोलह श्रृंगार में एक है, जिसकी वजह से किसी भी शुभ काम से पहले महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी जरूरी लगाती हैं। मेहंदी के बिना किसी भी स्त्री का श्रृंगार अधूरा माना जाता है, इसलिए मेंहदी महिलाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है. कोई भी प्रोग्राम हो महिलाओं के हाथों में मेहंदी लगना बहुत जरुरी होती है. यह डिजाइन तो और भी ज्यादा खूबसूरत है.

Leave a comment