Wednesday, November 29, 2023
Homeमुख्य खबरेंबेटे को वर्दी में देख घरवालों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं, जगह...

बेटे को वर्दी में देख घरवालों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं, जगह जगह पुष्प वर्षा कर जवानों का स्वागत किया गया!

विधानसभा चुनाव में एक महीने से भी कम समय रह गया है जिसके मद्देनजर अब पुलिस प्रशासन मुस्तैद है। शहर के बाहर से आने वाले रास्तों पर नाकाबंदी की जा रही है, गांवों-कस्बों में भी पुलिस प्रशासन फ्लैग मार्च निकालकर शांति का संदेश दे रहा है। इसी बीच एक खबर धार जिले से सामने आयी है जिसमें विधानसभा चुनाव को लेकर बीएसएफ फोर्स व पुलिस बल ने टांडा नगर में फ्लैग मार्च निकाला और ध्यान खींचने वाली बात यह है की नगर में पहला ऐसा मौका है जब कोई जवान चुनाव ड्यूटी करने अपने ही नगर में आया हो। आपको बता दे फ्लैग मार्च पुलिस थाना टांडा से निकलना शुरू हुआ जो नगर के प्रमुख मार्गों से निकाला गया।

जगह जगह पुष्प वर्षा कर जवानों का स्वागत किया गया

इसी दरमियान नगर में जगह जगह पुष्प वर्षा कर जवानों का स्वागत किया गया। नगर वासीयो के लिए यह फ्लैग मार्च का निकलना बहुत ही खास था क्योकि इस बार फ्लैग मार्च में अपने गृह नगर में चुनाव ड्यूटी करने आए टांडा के समीपस्थ ग्राम अम्बासोटी के बीएसएफ जवान मदन मोरी भी थे। इस दौरान मदन मोरी के पिता वरसिंह मोरी माँ केलबाई मोरी व दादा दादी भी मौजूद थे। मदन मोरी ने कहा कि वह मेघालय बांग्लादेश बॉर्डर पर तैनात है, यह एक मात्रा सयोंग ही है, कि मुझे चुनाव ड्यूटी करने मध्यप्रदेश भेजा और संयोगवश मध्यप्रदेश में भी अपने गृह क्षेत्र में आया हूं।

यह भी पढ़े: ‘NOTA’ से निपटने के क्या है पार्टियों का प्लान? आइए विस्तार से जानते है क्या है पूरा माजरा!

जवान के लिए सौभाग्य की बात होती है कि वह अपने गृह क्षेत्र में सेवाए दे

उन्होंने कहा की ये पल किसी भी जवान के लिए सौभाग्य की बात होती है कि वह अपने गृह क्षेत्र में सेवाए दे। बताते चलते है की फ्लैग मार्च के दौरान एसडीओपी सुनील गुप्ता कुक्षी व थाना प्रभारी जीएस भयडिया भी मौजूद रहे एसडीओपी सुनील गुप्ताने का कहना है की आगमी नवम्बर में होने वाले विधानसभा चुनाव निष्पक्ष व शांति पूर्वक हो सके और वोटर्स भी बिना डरे मतदान कर सके यही हमारी कोशिश है। बरहाल पल तो बहुत भावुक था क्योकि एक जवान जो देश के लिए अपने घर से सैकड़ों किलोमीटर दूर रहता अब उन्ही जवानों में से एक जवान को ड्यूटी के लिए अपना गृहनगर मिला है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular