Betul News: मध्यप्रदेश में सड़को के हालात पर कांग्रेस सड़को पर उतर रही है. बीते दिनों पहले भोपाल में कुछ ऐसा ही प्रदर्शन भोपाल में भी देखने को मिला था. और कुछ इस प्रकार ही कांग्रेस के नेताओ के साथ तमाम कार्यकर्ताओ ने मिलकर बैतूल में पानी से भरे गड्डो में भाजपा का झंडा लगाकर प्रदर्शन किया। और जमकर नारेबाजी की.
यह भी पढ़िए :- KBC में 1 करोड़ के लिए खेलेगा बैतूल जिले का सितारा बंटी वाडिवा, जाने कौन और कैसे हुआ चयन
क्षेत्रीय पूर्व विधायक निलय डागा ने कहाँ बैतूल नगरपालिका पूरी नरकपालिका हो गयी है. पिछले 6 महीनो में बैतूल में पुर घटिया काम हुआ है. सड़को में 2-3 फ़ीट के गड्डे है. गड्डो में सड़क ढूँढना पड़ रहा है. और मै हमेशा से कहता आ रहा हु की भाजपा का विकास हमेशा बारिश में बह जाता है. और नगर पालिका में चल रहे भ्रष्टाचार पर जमकर तंज कसा.
यह भी पढ़िए :- Sampada App: सम्पत्तियो के नामान्तरण प्रक्रिया को आसान बनाएगा संपदा 2.0 सॉफ्टवेयर, जाने कैसे
प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक निलय डागा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष हेमंत वागद्रे,सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद थे.
Also Read:–
Singrouli News: आदिवासी युवक को ट्रैक्टर से कुचला हुई मौत ! भाजपा नेता मौके से फरार
MP Weather Update: मध्यप्रदेश कहर बरपा रही भारी बारिश,मौसम विभाग ने 35 जिलों में जारी किया अलर्ट
MP News: सागवान लकड़ी को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलायेगी MP की मोहन सरकार
Pola 2024: पोला तिहार पर 70 लाख महिलाओं के खाते में आएंगे 1-1 हजार,CM ने दी बधाइयाँ