Betul Mandi Bhav Today:आजकल मंडियों में फसलों के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बुधवार को बैतूल मंडी में कुल 19,591 बोरे फसल की आवक हुई। इसमें मक्का की आवक सबसे ज्यादा 16,322 बोरे रही, जबकि गेहूं के 1,816 बोरे और सोयाबीन के मात्र 1,443 बोरे मंडी पहुंचे।
फसलों की आवक
मक्का की भरपूर आवक के बावजूद किसानों को उसकी अच्छी कीमत नहीं मिल पा रही है। वहीं, सोयाबीन की कीमतें इतनी कम हैं कि किसान अपनी लागत भी नहीं निकाल पा रहे। किसान यह शिकायत कर रहे हैं कि मंडियों में उनकी फसलों के दाम घटते जा रहे हैं, जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
सोयाबीन के दाम सबसे कम
सोयाबीन की फसल उगाने में किसानों को बहुत मेहनत करनी पड़ती है। लेकिन वर्तमान में मंडी में सोयाबीन के दाम इतने गिर गए हैं कि किसान अपनी फसल बेचकर भी मुनाफा नहीं कमा पा रहे। किसानों का कहना है कि लागत निकालना तो दूर, फसल बेचने पर उन्हें घाटा हो रहा है।