Tuesday, November 28, 2023
Homeमुख्य खबरेंभाजपा प्रदेशाध्यक्ष को पत्र लिखते हुए पूर्व विधायक जीतू जिराती ने कहा...

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को पत्र लिखते हुए पूर्व विधायक जीतू जिराती ने कहा – मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता हूँ!

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को पत्र लिखते हुए पूर्व विधायक जीतू जिराती ने कहा – मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता हूँ! पूर्व विधायक जीतू जिराती का कैलाश विजयवर्गीय के खेमे से बहुत करीबी रिश्ता है। राऊ सीट से पहली बार जिराती को टिकट दिलाने में विजयवर्गीय का बहुत बड़ा योगदान रहा है। जीतू जिराती अपना पहला चुनाव जीतू पटवारी को हराकर जीते थे। जीतू जिराती ने इस बार एमपी के विधानसभा चुनाव में खुद को टिकट की दौड़ से बाहर किया है।

बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा

पूर्व भाजपा विधायक जीतू जिराती ने चुनाव लड़ने से किया इंकार, प्रदेश अध्यक्ष  को लिखा पत्र, बताई ये वजह - Former Bjp Mla Jitu Jirati Wrote Letter To  State President Vd Sharma

जीतू जिराती ने बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को एक पत्र लिखा और जिसमे उन्होंने लिखा की उन्हें उज्जैन संभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसलिए अब वह वहां संगठन का काम करने की इच्छा रखते है। अब वह इसी कारण के चलते किसी भी सीट से चुनाव नहीं लड़ना चाहते है। फिलहाल वह प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष है साथ ही वह राऊ से विधायक भी थे। बता दे, खाती का प्रतिनिधित्व करने वाले जिराती का नाम राऊ और कालापीपल सीट के लिए चल रहा है।

यह भी पढ़े: जीतू पटवारी ने विजयवर्गीय पर निशाना साधते हुए कसा तंज कहा – चुनाव में अहंकार काम नहीं आता!

भाजपा ने मधु वर्मा को उम्मीदवार के रूप में खड़ा किया

In response to Jeetu Patwari's statement, Jitu Jirati called Kamal Nath  'Sholay ka Gabbar' | जीतू पटवारी के बयान के जवाब में जीतू जिराती ने Kamal  Nath को बताया 'शोले का गब्बर'

जानकारी के लिए बता दे राऊ से भाजपा ने मधु वर्मा को उम्मीदवार के रूप में खड़ा किया है। जबकि चर्चा ये हो रही थी कि कालापीपल में खाती समाज का वोटबैंक है। यहां से जिराती को लड़ाया जा सकता है। अब ऐसे में यह बात साफ़ हो चुकी है की वे दूसरी सीट से भी टिकट की दौड़ से बाहर हो चुके है। पहली लिस्ट जारी होते ही खाती समाज के प्रतिनिधि भाजपा नेताओ से मिलने पहुंचे थे साथ ही समाज के ही किसी व्यक्ति को टिकट देने की मांग उठाई थी।

यह भी पढ़े: अजय टंडन को मिला फिर एक बार कांग्रेस की तरफ से मौका, बीजेपी की अंतिम लिस्ट होगी जल्द जारी

जीतू जिराती से जुड़े हुए है विजयवर्गीय

पूर्व भाजपा विधायक जीतू जिराती हुए संक्रमित

पूर्व विधायक जीतू जिराती का कैलाश विजयवर्गीय के खेमे से बहुत करीबी रिश्ता है। राऊ सीट से पहली बार जिराती को टिकट दिलाने में विजयवर्गीय का बहुत बड़ा योगदान रहा है। जीतू जिराती ने पहला चुनाव जीतू पटवारी को हराकर जित हासिल की थी। साल 2023 में बीजेपी ने उनको फिर से टिकट दिया, लेकिन इस बार उनको जीतू पटवारी ने हरा दिया।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular