चुनावी कवरेज के लिए ‘प्रदेश तक’ की टीम मध्य प्रदेश के अलग-अलग संभागों में जा रही है। नेताओं के इंटरव्यू ले रही है। जनता की बात सुन रही है। विधानसभा सीटों का हाल जान रही है। इसी सिलसिले में हमारी टीम ने अमरवाड़ा विधानसभा का दौरा किया। मोनिका बट्टी ने हाल ही में गोंडवाना छोड़ कर भाजपा पार्टी ज्वाइन कर ली है।
जहा पर मोनिका बट्टी ने क्षेत्र के विकास और उसके प्लान के बारे में विस्तार से बताया। आप प्रदेश तक पर मोनिका बट्टी से पूरी बातचीत आप इस वीडियो में सुन और देख सकते हैं।