महिलाओ की स्वास्थ्य समस्याओ के लिए संजीवनी है ये पौधा,खेती भी मुनाफे का सौदा जाने नाम

-
-
Published on -

बहुत से लोगो को पेड़ पौधे लगाना बहुत ही अच्छा लगता है. गार्डनिंग करने वाले लोग या खेती करने वाले लोग विभिन्न प्रकार के उपयोगी पौधो की खेती करते है. लेकिन सभी पौधो के बारे में सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं होने के कारन उसका फायदा नहीं ले पाते। आज हम ऐसे ही पौधे के बारे में जानकारी लेकर आये है. जिसके सेवन से महिलाओं के प्रजनन स्वास्थ्य में सुधार आता है. इस पौधे का नाम है – भांग का पेड़ और वैज्ञानिक नाम विटेक्स एग्नस-कास्टस है.

यह भी पढ़िए :- Agar Malwa News: स्वास्थ्य बीमा निशुल्क किये जाने हेतु कलेक्टर को दिया ज्ञापन

पहचान और फायदे

भांग का पेड़ मूलतः भूमध्यसागरीय क्षेत्र, पश्चिमी एशिया भाग में मिलता है. इस पेड़ की ऊंचाई लगभग 15-20 फीट होती है। इसमें ताड़ के रूप में मिश्रित, सुगंधित, भूरे-हरे पत्ते होते है. और इसमें लैवेंडर, नीला-बैंगनी, या पीला बैंगनी रंग का फूल आता है.

यह भी पढ़िए :- Mousam Update: अचानक बदला मौसम का मूड गरज चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट

खेती का तरीका और कमाई

शुरुआती वसंत या पतझड़ का मौसम इस पौधे के अनुकूल माना जाता है. भांग का पेड़ लगाने के लिए अच्छी तरह से जल निकासी वाली मिट्टी का चयन करे. अच्छी तरह से सड़ी हुई खाद के साथ मिट्टी को उपचारित करे. और रोपण के बाद गहराई से पानी दें. मार्केट में खरीदी की जानकारी के अनुसार इसकी कटाई करे ओषधिया बनाने में इसका उपयोग होता है. मार्केट में अच्छे दामों में खरीदा भी जाता है. इसकी खेती कर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है.

Also Read:-

साल भर मिलने वाली ये जड़ी-बूटी कर देगी बीमारियों की टाय-टाय फिश खेती बना देगी सेठ करोड़ीमल

बच्चो की मनपसंद इस चीज की खेती बना देगी करोड़पती, बाजार में पहुंचते ही टूट पड़ते है व्यापारी

दूध के धंधे से करना है लाखो की कमाई तो आज से शुरू कर दे थारपरकर नस्ल की गाय का पालन

चेहरे की खूबसूरती और चमकती स्किन का अनोखा राज ये पौधा खरीदने के लिए मचती है भगदड़, कमाई भी बम जाने नाम

कम लागत में लाखो की कमाई का बेहतर विकल्प ये फल, खेती कर किसान बन गए धन्ना सेठ जाने नाम

About Author

Ankush Baraskar

मेरा नाम अंकुश बारस्कर है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। pradeshtak.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए pradeshtak.com के साथ जुड़े रहे।

न्यूज़ या विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करे - 9424747347

Leave a Comment