Tuesday, November 28, 2023
Homeजरा हटकेDinosaur: भारत का यह राज्य जहा दुनिया के सबसे बड़े मांसाहारी डायनासोर...

Dinosaur: भारत का यह राज्य जहा दुनिया के सबसे बड़े मांसाहारी डायनासोर का अपना घर था, वैज्ञानिकों का बड़ा खुलासा

Thar Desert Home To Oldest Dinosaurs: डायनासॉर की यह प्रजाति लगभग 16.7 करोड़ वर्ष पुरानी है, इसे थारोसॉरस इंडिकस नाम दिया गया है क्योंकि ये जीवाश्म पश्चिमी भारत के थार रेगिस्तान में पाए गए हैं. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-रुड़की और भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) को जैसलमेर में लंबी गर्दन वाले शाकाहारी डायनासोर के सबसे पुराने जीवाश्म अवशेष मिले हैं, जिससे यह पता चलता है कि भारत डायनासोर के क्रमिक विकास का एक प्रमुख केंद्र था.

यह भी पढ़ें :-Oppo के शानदार 5G स्मार्टफोन ने Oneplus को दिखाया अपना जलवा, 50MP कैमरा क्वालिटी के साथ, मिलेंगे यह तगड़े फीचर

हम आपको बता दे की ‘साइंटिफिक रिपोर्ट्स’ नामक पत्रिका में इस डायनासोर का वर्णन किया गया है. इसकी पसलियों, गर्दन, धड़ और पूंछ व रीढ़ की हड्डी के हिस्सों को इसमें दर्शाया गया है.

Dinosaur: भारत का यह राज्य जहा दुनिया के सबसे बड़े मांसाहारी डायनासोर का अपना घर था, वैज्ञानिकों का बड़ा खुलासा

हम आपको बता दे की थारोसॉरस की रीढ़ की हड्डी खास है, जिसके किनारों पर और सतह के नीचे गहरे, लंबे गड्ढे हैं, और रीढ़ की हड्डी के सबसे ऊपरी हिस्से कांटे (स्पाइक्स) दिखाई देते हैं. शोधकर्ताओं ने कहा कि डायनासॉर की प्रजातियों में थारोसॉरस काफी प्राचीन है.

यह भी पढ़ें :-Realme ने चोरी-छिपे लांच किया जादुई फीचर्स वाला 5G स्मार्टफोन, 108MP कैमरा क्वालिटी देख हर कोई खीचेंगा धड़ाधड़ फोटू

भारत का यह राज्य जहा दुनिया के सबसे बड़े मांसाहारी डायनासोर का अपना घर था, वैज्ञानिकों का बड़ा खुलासा, इससे पहले डायनासॉर पर हुए शोधों में सामने आया है कि सबसे पुराना डायनासोर चीन (लगभग 166-164 मिलियन वर्ष पुराना) का था और डायनासोर के पूर्वजों के एशिया और अमेरिका में मौजूद होने की उम्मीद है.

शोधकर्ताओं ने कहा कि डायनासोर के सबसे पुराने जीवाश्म अवशेष मिलने से यह पता चलता है कि भारत डायनासोर के क्रमिक विकास का एक प्रमुख केंद्र था.

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular