भोजपुरी सिनेमा जगत में बढ़ाया तापमान, पवन सिंह ने कर डाला कुछ ऐसा काम की देख आपके भी उड़ जायेगे होश, अक्षरा सिंह ने फुलाई नाक भोजपुरी सिनेमा में काफी के सुपरस्टार पवन सिंह एक बार और सुर्खियों में है सबसे ज्यादा भोजपुरी में गढ़ जितने वाले भोजपुरी सिनेमा के सीनियर सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) आये दिनों जमकर चर्चाओं में रहते है । भोजपुरी सिनेमा में लगभग पिछले 2 दशक से ज्यादा समय से सक्रिय हैं और एक से बढ़कर एक फिल्म में दिए जा रहे हैं। उनकी फिल्में भी जबरदस्त होती है। पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा में हर एक एक्टर के साथ काम कर चुके है।

आपको बता दे पवन सिंह और मोनालिसा की जोड़ी ने कई भोजपुरी फिल्मों और गानों में साथ काम किया है। उनका गाना ‘दीया गुल करा’ यूट्यूब पर चर्चा में है। इस गाने में पवन सिंह और मोनालिसा के बीच रोमांस और सुहागरात वाला सीन दिखाई दे रहा है, जिसे देख अक्षरा सिंह गुस्से में नजर आ रही हैं। यह गाना फिल्म ‘पवन राजा’ का है, जिसमें अक्षरा सिंह, पवन की पत्नी बनी हैं। वह सुहागरात पर पति का इंतजार करती रहती हैं, जबकि वह मोनालिसा के साथ रोमांस करते नजर आते हैं।

आपको जानकारी के लिए बता दे पवन सिंह की आने वाली फिल्मों की दुनिया में बहुत नाम बनाया हैं। जैसे ‘धर्म’, ‘सिंह इज फायर’, ‘सूर्यवंशम’, ‘हर हर गंगे’, ‘कैसे हो जाला प्यार’, ‘मेरा भारत महान’। ‘मेरा वतन’ और ‘हम हैं राही प्यार के’ ऐसे कई फिल्म में अदाकारी निभाई है। यह गाना बड़ी तेज़ी से वायरल होता जा रहा है और ट्रेंड पर आ चुका है। पवन सिंह और आस्था के गाने के व्यूज के बारे में बात करें तो इस गाने को अब तक 572k से ज्यादा लोगों ने देख लिया है और 1.4 k से ज्यादा लोगों ने इस गाने को लाइक किया है।