पांढुरना जिला छिंदवाड़ा :- भोलेनाथ की प्रतिमा को खंडित करने के मामले में हिंदू धार्मिक संगठनों ने घेरा एसडीएम कार्यालय, तत्काल कार्यवाही की मांग ग्राम बड़चिचोली के फरीद बाबा वाटिका दरगाह परिसर में स्थित मंदिर में विराजमान भोलेनाथ की प्रतिमा के साथ कुछ अज्ञात लोगों द्वारा छेड़ छाड़ कर खंडित करने के मामले में सोमवार की दोपहर हिंदू धार्मिक संगठनों के लोगो ने एसडीएम के कार्यालय पहुंच कर नारे बाजी के साथ ज्ञापन सौंपा और आक्रोश जताया। इस पूरे मामले में पुलिस ने धारा 295 और 427 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया था।परंतु मामले में धार्मिक भावना आहत होना जिससे गंभीर विषय पर पुलिस प्रशासन ने कुछ अन्य धाराओं का एफआईआर वर्णन नहीं किया गया था। हिंदू धार्मिक संगठनों के लोगो के अलावा प्रकाश भाऊ उइके ने थाना प्रभारी राकेश सिंह बघेल को बुलवाया और इस घटना में जो धार्मिक भावना आहत होने की धारा का वर्णन समझते पुलिस के आला अधिकारियों को एफआईआर में धारा बडा ने का निवेदन किया और मामले में जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
यह भी पढ़िए- किसानो को कम समय में मालामाल बना देंगी ये खेती, जानिए पूरी डिटेल्स
सैकड़ों ग्रामीणों ने शहर के एसडीएम कार्यालय का घेराव किया

यह भी पढ़िए- शंकर भगवान की मूर्ति के दोनो हाथ टुटे अज्ञात के विरुद्ध ग्रामीणों ने की पुलिस को की शिकायत
ग्राम बड़चिचोली के सैकड़ों ग्रामीणों ने शहर के एसडीएम कार्यालय का घेराव कर बताया कि फरीद बाबा वाटिका में स्थित दरगाह के बाजू में एक काफी प्राचीन शिव मंदिर है। इस मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्य वर्तमान में जारी है। श्रावण मास चल रहा है।रविवार की सुबह मंदिर के लाईट बंद करने गए पुजारी ने देखा कि भोलेनाथ की प्रतिमा के दोनों हाथ और गले में लिपटा नाग टूटे हुए है। भगवान भोलेनाथ के ठीक सामने स्थित शिवलिंग भी अपनी जगह से उखडा हुआ था इस आशय की जानकारी चौकी प्रभारी को दी मामला धार्मिक भावना को आहत करने जैसा देख और मामले की जानकारी वरिष्ट अधिकारियों को दी। तसिलदार विनय ठाकुर और पुलिस अधिकारियों ने मामले में अज्ञात लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्यवाही जॉच चल रही है। थाना प्रभारी राकेश बघेल ने बताया मामला जॉच में है। धारा दोषियों के विरुद्ध पूरी निष्पक्ष कार्यवाही करेगे। गुड्डू कावले की रिपोर्ट पांढुरना जिला छिंदवाड़ा