मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों का मुकाबला काफी दिलचस्प हो चला है बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, तो वही बीजेपी और कांग्रेस दोनों प्रत्याशियों के ऐलान के साथ ही टिकट बंटवारे से असंतुष्ट लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है। भोपाल में लोगो ने कुछ अलग ही तरीके से अपना विरोध प्रदर्शन किया है। हम बात कर रहे है हाईप्रोफाइल सीट हुजूर विधानसभा सीट की इस सीट से विष्णु विश्वकर्मा कांग्रेस की ओर से दावेदारी कर रहे थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया है।
विष्णु शर्मा के समर्थकों ने कैंडिडेट बदलने की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया
कांग्रेस ने नरेश ज्ञानचंदानी को उम्मीदवार बनाया है तो वही विष्णु शर्मा के समर्थकों ने कैंडिडेट बदलने की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है। इससे पहले कमलनाथ के बंगले को घेरकर प्रदर्शन किया गया था। मंगलवार को राज्य के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ के घर के बाहर प्रत्याशी बदलने की मांग लेकर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। कमलनाथ के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता हुजुर विधानसभा सीट से आए थे। उन्होंने कमलनाथ से मांग की कि वो हुजुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी को बदल दें।
कांग्रेस कार्यकर्ता चाहते है की कमलनाथ मुख्यमंत्री बनें
हनुमान चालीसा पाठ में शामिल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने कहा कि हम शुरू से भगवान हनुमान से प्रार्थना कर रहे हैं कि कमलनाथ मुख्यमंत्री बनें लेकिन टिकटों का बंटवारा सर्वे के अनुसार नहीं हुआ है। बता दे की भोपाल की हुजूर विधानसभा सीट अक्सर चर्चाओं में रहती है वर्तमान में बीजेपी से रामेश्वर शर्मा हुजूर विधायक हैं रामेश्वर शर्मा ने 2018 के चुनावों में उन्होंने बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। बीजेपी ने एक बार फिर उन पर भरोशा जताया है और उन्हें मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस ने नरेश ज्ञानचंदानी पर भरोसा जताया है।
यह भी पढ़े: बैतूल जिले की हॉट सीट आमला पर प्रत्याशी घोषित होते ही अटकले शुरू, आइए जानते है क्या नई खबर!
भोपाल की 7 विधानसभा सीटों पर मुकाबले की तस्वीर हुई साफ
बता दें कि भोपाल की सभी 7 विधानसभा सीटों पर मुकाबले की तस्वीर साफ हो गई है भाजपा और कांग्रेस ने इन सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ कांग्रेस पार्टी के इन नाराज कार्यकर्ताओ का कहना है की उन्होंने एक ऐसे प्रत्याशी को टिकट दिया है, जो वेंटिलेटर पर है अगर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता अपनी पूरी ताकत भी लगा दें तो इस प्रत्याशी का जीतना संभव नहीं है इसलिए हमने उनसे प्रत्याशी बदलने का अनुरोध किया है। अब देखना यह होगा की क्या कांग्रेस पार्टी इस सीट पर बदलाव करती है या नहीं।