Bhopal News:रानी कमलापति स्टेशन पर रुकेंगी 7 सुपरफास्ट ट्रेनें,यात्रियों को मिलेगी सुविधा,समय के साथ रूपए की भी होगी बचत

By Ankush Baraskar

Published On:

Follow Us

Bhopal News:रानी कमलापति स्टेशन पर रुकेंगी 7 सुपरफास्ट ट्रेनें,यात्रियों को मिलेगी सुविधा,समय के साथ रूपए की भी होगी बचत मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित रानी कमलापति (RKMP) रेलवे स्टेशन पर तमिलनाडु, केरल, राजधानी, एपी सुपरफास्ट सहित 7 ट्रेनों के रुकने की खबर है। यदि मीडिया रिपोर्टों पर विश्वास करें तो पहले ये ट्रेनें इस स्टेशन पर नहीं रुकती थीं, लेकिन ये सभी सुपरफास्ट ट्रेनें रानी कमलापति स्टेशन पर रुकेंगी। इसके साथ ही आने वाले नए साल के टाइम-टेबल के साथ इसकी घोषणा भी की जाएगी।

प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ेगी

RKMP के प्लेटफॉर्म नंबर 4 और 5 की लंबाई बढ़ाने का भी काम किया जाएगा। विभाग के अनुसार, यह काम दिसंबर 2024 में पूरा हो जाएगा। इसके बाद, 22 के बजाय 24 LHB कोच वाली ट्रेनें दोनों प्लेटफॉर्म पर रुक सकेंगी।

RKMP का प्लेटफॉर्म नंबर 4 और 5 वर्तमान में 530 मीटर है। इसकी लंबाई बढ़ाकर लगभग 650 मीटर की जा रही है। साथ ही प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 लगभग 625 मीटर हैं। प्लेटफॉर्म नंबर चार और पांच पर 24 LBH कोच वाली ट्रेनें नहीं रखी जा सकती हैं।

लाखों लोगों को मिलेगी सुविधा

बीएचईल क्षेत्र में रहने वाले लगभग 2 लाख लोगों के साथ-साथ होशंगाबाद रोड की नई कॉलोनियों, नए शहर के लगभग 2 लाख निवासियों को RKMP पर ट्रेनों के रुकने से काफी सुविधा मिलेगी। इस सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन भी ट्रेनों को हॉल्ट देने की तैयारी कर रहा है। राजधानी, केरल, गोवा सहित 7 ट्रेनें रानी कमलापति स्टेशन पर रुकेंगी।

प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाने का काम भी किया जा रहा है

इस संबंध में प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाने का काम भी किया जा रहा है। इस मामले में वरिष्ठ डीसीएम ने कहा कि अगर अक्टूबर तक ट्रेनों के लिए हॉल्ट मिल जाते हैं तो अन्य प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाएगा।

समय के साथ पैसे की बचत होगी

गोवा, एक या दो राजधानी और दक्षिण भारत से आने वाली ट्रेनों के RKMP पर रुकने से नए शहर के लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। इससे भोपाल स्टेशन तक पहुंचने में 10 किमी से अधिक का समय भी बचेगा। वर्तमान में लोगों को भोपाल स्टेशन तक पहुंचने के लिए अधिक पैसा और समय खर्च करना पड़ता है।

यह भी पढ़े:Mausam Update: मध्य प्रदेश में भारी बारिश से 23 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी,भयंकर बारिश की सम्भावना

यह भी पढ़े:Mp News:मोहन सरकार के आदेश पर हाईकोर्ट ने चलाई तलवार,संविदाकर्मियों में आयी ख़ुशी की लहर

You Might Also Like

Leave a Comment