Wednesday, November 29, 2023
Homeराजनीतिभूपेंद्र यादव के साथ क्यों हुई धक्का-मुक्की, पार्टी कार्यकर्ताओं ने संभागीय ऑफिस...

भूपेंद्र यादव के साथ क्यों हुई धक्का-मुक्की, पार्टी कार्यकर्ताओं ने संभागीय ऑफिस पर जमकर हंगामा किया!

बीजेपी ने प्रत्याशियों की 5वीं लिस्ट जारी कर दी है, जिसके बाद से जबलपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने संभागीय ऑफिस पर जमकर हंगामा किया है केंद्रीय भाजपा नेतृत्व द्वारा 17 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए पार्टी के 92 उम्मीदवारों की सूची जारी करने के तुरंत बाद, पार्टी कार्यकर्ताओं का एक समूह अचानक जबलपुर में पार्टी कार्यालय में घुस गया और जबलपुर से अपने उम्मीदवार को टिकट नहीं दिए जाने पर विरोध प्रदर्शन किया। लिस्ट जारी होने के बाद बीजेपी की अंर्तकलह भी सामने आई है। पांचवीं सूची में बीजेपी ने जबलपुर उत्तर सीट से अभिलाष पांडे को मैदान में उतारा है।

नाराज प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय मंत्री को घेर लिया

अपने पसंदीदा उम्मीदवार को टिकट नहीं मिलने से नाराज प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय मंत्री को घेर लिया और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी. डी. शर्मा के इस्तीफे की मांग की और वहीं धरने पर बैठ गए उनके खिलाफ नारे भी लगाए मध्य प्रदेश चुनाव के प्रभारी भूपेंद्र यादव के साथ भी धक्कामुक्की की गई साथ ही उनके गनमैन के साथ मारपीट भी की आक्रोशित कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए नेताओं ने काफी कोशिश की लेकिन वे किसी की भी सुनने को तैयार नहीं थे। यह पूरा बवाल जबलपुर के उत्तर मध्य विधानसभा सीट को लेकर शुरू हुआ।

यह भी पढ़े: नारायण त्रिपाठी की विंध्य जनता पार्टी को मिला चुनाव चिन्ह, आइए देखते है क्या है चिन्ह!

बीजेपी ने युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे को अपना प्रत्याशी बनाया

जहा भारतीय जनता पार्टी ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे को अपना प्रत्याशी बनाया प्रत्याशी चयन से भड़के कार्यकर्ता इस कदर नाराज थे की अभिलाष के नाम की घोषणा होते ही उत्तर मध्य क्षेत्र के कार्यकर्ता भड़क उठे और सड़कों पर उतरकर विरोध जताने लगे। बता दे की कार्यकर्ताओ का कहना था की अभिलाष पांडे पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के निवासी हैं, लेकिन भाजपा ने उन्हें उत्तर मध्य से टिकट दिया है। जबकि यहाँ से धीरज पटेरिया लगातार अपनी दावेदारी पेश करते आ रहे हैं, उनका यह भी कहना है की पार्टी ने उनकी अनदेखी किया है।

PCC चीफ कमलनाथ ने भाजपा की पांचवीं सूची को लेकर जमकर तंज

इसके बाद कारकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी की पांचवीं सूची को लेकर जमकर तंज किया है उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, “भारतीय जनता पार्टी की पांचवीं सूची ने स्पष्ट कर दिया है कि बीजेपी नेतृत्वहीन होने के साथ ही दिशाहीन भी हो चुकी है, पार्टी ने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं, बल्कि हार का ठीकरा फोड़ने के लिए कुछ पुराने और नए नाम सामने कर दिए हैं, अब न बीजेपी के पास मुख्यमंत्री का चेहरा है और ना ही विधायकों का चेहरा।

यह भी पढ़े: जानिए नवरात्रि का नौवां दिन मां सिद्धिदात्री को क्यों है समर्पित? जाने इनकी पूजा का क्या महत्व है!

MP में बहुत हद तक कांग्रेस और बीजेपी दोनों के अधिकांश प्रत्याशी सामने आ चुके

कमलनाथ ने आगे लिखा, “जनता के सामने 18 साल का कुशासन है और जनता उसे खारिज करने के लिए कमर कस चुकी है इसके साथ ही मध्य प्रदेश में बहुत हद तक कांग्रेस और बीजेपी दोनों के अधिकांश प्रत्याशी सामने आ चुके हैं। कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता को पूरी लगन और मेहनत से चुनावी समर में उतरना है और बीजेपी की इस मन से हारी हुई टीम को औपचारिक रूप से ईवीएम के अंदर भी हरा देना है। तो वही आपको बता दे की राज्यसभा सांसद के गनमैन के साथ मारपीट करने के मामले में 4 लोगों के ऊपर FIR दर्ज की गई है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular