नमस्कार दोस्तों हम आपके साथ खेती की विशेष खबरे साझा करते है. आजकल के दौर में किसान भाई खेती की नई तकनीकी और नयी फसलों के उत्पादन की सोच रखते है ऐसे में नई फसल कोण सी चुने इस पर विचार बना रहता है. इसलिए आज हम आपके लिए लाये है ऐसे फल की खेती जिसके सेवन से आप तगड़ा मुनाफा कमा सकता है। इसके सभी भागो के विभिन्न पारंपरिक औषधीय उपयोग होते हैं, जैसे कि विटामिन सी, विटामिन के और पोटेशियम है. सेवन रक्त परिसंचरण में सुधार और सूजन को कम करके हृदय स्वास्थ्य का ध्यान रखता है. इस फल का नाम है बीज रहित अंगूर इसका वैज्ञानिक नाम एग्रेप फ्लेम सीडलेस है. इस फल की खेती कर आप बम्पर कमाई कर सकते है, आइये जानते है खेती का तरीका
यह भी पढ़िए :- सिर्फ ₹12,765 रुपए की आसान EMI पर घर लाएं Maruti Fronx, डैशिंग लुक के साथ मिलेगा पॉवरफुल इंजन
बीज रहित अंगूर की पहचान
बीज रहित अंगूर को महारष्ट्र और विभिन्न क्षेत्र में इस फल को उगाया जाता है. इसकी बेलायें होती है. इसकी पत्तियां लम्बी, हरी और चमकदार होती है.
कैसे करे बीज रहित अंगूर की खेती
अगर आप इसकी बीज रहित अंगूर की खेती करना चाहते है तो अच्छे जलवायु क्षेत्र का चयन करे. इसके लिए अच्छी जल निकासी वाली, दोमट मिट्टी उपयुक्त होती है, अंगूर को रोपते समय बेलो के बिच की दुरी लगभग 6 से 8 फीट फीट रखनी चाहिए।
यह भी पढ़िए :- इस मुर्गी को खरीदने के लिए लगती है बाजार में बोली,कर लिया पालन तो चंद महीनो में बना देगी करोड़पति
बीज रहित अंगूर से कमाई
रोपन के बाद सन्तुलित उर्वरको का प्रयोग करे. और नियमित सिंचाई करे मृत शाखाओ की छटाई करे. फल लगने के बाद जब रंग में बदल जाये तब काट ले. यह सितम्बर माह के आसपास पकने लग जाते है. मार्केट में इस फल की बहुत डिमांड होती है. 200-300 रूपये प्रति किलो बिक्री होती है. आप इसकी खेती कर मोटा मुनाफा कमा सकते है.
Also Read :-
कम निवेश में तगड़ा उत्पादन कराएंगी मिर्ची की खेती, एक बार खेती बन जायेंगे धनवान जाने पूरी जानकारी
अंजीर की खेती किसानो को बना देगी मालामाल, जाने इसकी पूरी जानकरी
किसानों को लखपति बना देंगी गेंदे की खेती होंगा तगड़ा मुनाफा,जाने पूरी जानकारी