Advertisment

बिना दिल,दिमाग वाले जीव, खोज करने पर विज्ञान भी हुआ अचंभित, जाने इस अनोखे जीव के बारे में

author-image
By Ankush Baraskar
New Update
बिना दिल,दिमाग वाले जीव, खोज करने पर विज्ञान भी हुआ अचंभित, जाने इस अनोखे जीव के बारे में

पृथ्वी पर बहुत से जीव जंतु पाए जाते है,जिनका रहना बहुत जरुरी है इनमे जल,थल, पेड़-पौधे आदि पर अपना निवास बनाकर रहने वाले जीव है. खाद्य श्रृंखला में सभी जीव,परजीवियों का अहम् योगदान होता है, ऐसे ही समुद्र में बहुत से जीव जंतु रहते है, इसमें एक ऐसा जीव है जिसमे दिल,दिमाग कुछ भी नहीं है आप यकीं नहीं कर पाओगे पर विज्ञानं ने ये साबित कर दिया है ,

Advertisment

यह भी पढ़िए :- जवान और गदर 2 जैसे ब्लॉकबस्टर मूवी को पछाड़ “एनिमल” पहुंची 800 करोड़ के पास, क्या छू पायेगी बड़ा आंकड़ा ? देखे इस रिपोर्ट में

जेलिफ़िश

publive-image
Advertisment

जेलिफ़िश पृथ्वी पर सबसे पुराने जीवों में से एक है। मशरूम की तरह दिखने वाली इस मछली की न तो आंखें होती हैं, न दिल,और न ही दिमाग होता है.बहुत ही पुराने समय से जेलीफिश अस्तित्व में है, इनके शरीर की बनावट की अगर हम बात करे तो इनका शरीर पारदर्शी होता है. उनके पास दिमाग नहीं होता है. वे न्यूरॉन्स के माध्यम से पूरे शरीर को कण्ट्रोल करते हैं.

यह भी पढ़िए ;- शादी के सीजन में औंधे मुँह धड़ाम से गिरे सोने-चांदी के दाम, जाने लेटेस्ट रेट

सीप

Advertisment
publive-image

समुद्री जीवों में यह पानी को साफ रखने वाला एकमात्र ऐसा जीव है, ऐसा माना जाता है की धरती पर शुद्ध पानी सीप की ही देन है सीप के पास भी जेलिफ़िश की तरह दिमाग नहीं होता है. सीप के शरीर में केवल तंत्रिका तंत्र, आंतरिक अंग और हृदय होते हैं. यह एक बार में 96 लीटर पानी को कीटाणुरहित और शुद्ध करता है.

सी स्क्वर्ट्स

publive-image

आपको जानकारी के लिए बता दे सी स्क्वर्ट्स जीव जो टैडपोल जैसी ही शारीरिक विशेषताओं के साथ जन्म लेते हैं. उनके पास ब्रेन नहीं है. तंत्रिका कोशिकाओं का एक ही ग्रुप होता है, जो उन्हें स्पर्श का एहसास कराता है. इनकी तीन हजार से अधिक प्रजातियाँ पृथ्वी पर मौजूद हैं.

यह भी पढ़िए :- 1 रूपये का मामूली नोट पर कीमत लाखो के बराबर, सिर्फ करे इतना सा काम और बन जाये लखपति, पढ़े पूरी खबर

स्टारफिश

publive-image

तारे के सामान दिखने वाली यह मछली स्टारफिश के नाम से जानी जाती है, इसके मध्य भाग में एक गोलाकार डिस्क होती है। अधिकांश प्रजातियों की 5 भुजाएँ होती हैं..ऐसे में कई तरह के इसी प्रकार के जीव है, जिनके पास दिमाग नहीं होते हैं. जैसे समुद्री लिली,स्‍टार फ‍िश,समुद्री अर्चिन और एनीमोन कोरल इनके दिमाग नहीं होते हैं

Advertisment
Latest Stories