बिरला ग्रुप सहित बड़े उद्योगपतियो ने की बड़ी घोषणा, MP में करेंगे 19270 करोड़ का निवेश,खुलेगा रोजगार का अवसर

By Ankush Baraskar

बिरला ग्रुप सहित बड़े उद्योगपतियो ने की बड़ी घोषणा, MP में करेंगे 19270 करोड़ का निवेश,खुलेगा रोजगार का अवसर

मध्यप्रदेश में रोजगार के कुछ पाट खुल सकते है. क्योकि बड़े उद्योगपतियों द्वारा MP में बड़े निवेश के प्रस्ताव भेजे गए है. जिसकी जानकारी कोलकाता में शुक्रवार को इंटरेक्टिव सेशन में मिली। आपको बता दे खाद्य प्रसंस्करण, रसायन, सीमेंट, स्टील, प्लास्टिक और नवकरणीय ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्रों से कुल 19270 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मध्यप्रदेश को मिले हैं। इन उद्योगों में लगभग 9 हजार से ज्यादा कर्मियों को रोजगार मिलने की सम्भावना है. 5425 करोड़ का सबसे बड़ा निवेश हिमाद्रि केमिकल्स का है.

यह भी पढ़िए :- 5 करोड़ हितग्राही होंगे लाभान्वित,इस तारीख गेहूं की मिलेगी डबल मात्रा

बिरला ग्रुप का बड़नगर में बड़ा निवेश

मध्यप्रदेश बिरला ग्रुप ने भी बड़ी घोषणा की है. बिरला ग्रुप उज्जैन जिले के बडऩगर में 3000 करोड़ से सीमेंट इकाई स्थापित करेगा। इस पर सीएम मोहन यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहाँ की विकास के कारवां में सरकार को उद्योगपतियों के साथ बराबरी से चलना होगा। हम उद्योगपतियों के साथ सकारात्मक और सहयोगी दृष्टिकोण से कार्य के इच्छुक हैं।

उद्योगपतियों का कहना

CII प्रेसिडेंट और आइटीसी के चेयरमैन संजीव पुरी ने कहा मप्र की औद्योगिक नीतियां निवेश मित्र हैं। शांत माहौल और कानून व्यवस्था की अच्छी स्थिति मप्र में निवेश के लिए अनुकूल हैं। वही बिरला ग्रुप के CEO संदीप घोष ने कहा मप्र की औद्योगिक नीतियां निवेश मित्र हैं। शांत माहौल और कानून व्यवस्था की अच्छी स्थिति मप्र में निवेश के लिए अनुकूल हैं।

यह भी पढ़िए :- Mousam Update: मौसम विभाग ने दी राहत भरी खबर,सिर्फ इतने जिलो में रहेगा हलकी बारिश का सिलसिला

CM ने उद्योगपतियों को दिया आमंत्रण

सीएम ने अंत में कहा की रेडीमेड गारमेंट, माइनिंग, ऊर्जा, पर्यटन, सभी क्षेत्रों के मध्यम एवं भारी उद्योग मध्य प्रदेश में आमंत्रित हैं, राज्य सरकार की औद्योगिक नीतियां पर्याप्त लचीली और समावेशी हैं। और साथ ही सागर में होने जा रही रीजनल कॉन्क्लेव और फरवरी 2025 में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए भी उद्योगपतियों को आमंत्रित किया।

निवेश करने वाली कम्पनिया

हिमाद्री केमिकल्स,श्याम मेटलिक्स एंड एनर्जी,बिरला कॉर्पोरेशन,जुपिटर सोलर,आधुनिक ग्रुप,एसएमपीएल इंफ्रा,ज्यूपिटर वैगन्स,सर्वो प्लास्टिक्स,डीडीईवी प्लास्टिक,पाइलैप्स प्रालि,सफेद डिटर्जेंट,वैक्सपोल इंडस्ट्रीज,कैबकॉन इंडिया,वैक्सपोल होटल,ईस्टर्न इक्विपमेंट एंटरप्राइज,सुभम समूह इस सभी कंपनियों ने कुल 19270 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव दिए है.

Also Read:-

PM-AASHA: किसानो और उपभोक्ताओं के लिए सरकार का बड़ा फैसला पीएम-आशा को 2025-26 तक बढ़ाने की मिली मंजूरी

MP Congress: कांग्रेस का हल्लाबोल! सड़को पर लगी ट्रैक्टरो की लाइन, पुलिस ने लगाए डम्पर और बेरिकेड

500 रूपये किलो बिकने वाला यह अनोखा फल बना देगा अम्बानी, बीमारियों का चुटकी में करता है सफाया

MP News: हर जिले में बनाया जायेगा विशाल स्टेडियम, यही से भरेंगे हेलीकाप्टर उड़ान – CM यादव

Jabalpur News: नगर निगम में होगी 116 से ज्यादा पदों पर भर्ती, बनेगा 56 भोग मार्केट

Leave a Comment