बीजेपी के पूर्व विधायक दो बार चुनाव हारने के बाद भी चुने गए प्रत्याशी, अब जनता से मंच पर मांगते नजर आये माफ़ी! चुनावी दौर में लगातार सियासत में हड़कंप मचा रखा है। इसी के चलते राजगढ़ जिले की ब्यावरा विधानसभा से बीजेपी के पूर्व विधायक नारायण सिंह पंवार को फिर एक बार प्रत्याशी के रूप में चुना गया है। इतना ही नहीं इनको चौथी बार प्रत्याशी के रूप में चुना गया है। इससे पहले भी पंवार 2013 में चुनाव में जित हासिल करके विधायक बने थे।
दो बार हार के बाद भी चुने गए प्रत्याशी

इसके बाद साल 2018 के चुनाव के साथ ही 2020 में हुए उपचुनाव में इनको हार मिली थी। इन सब के बाद भी पार्टी ने फिर एक बार इनको प्रत्याशी के रूप में चुना है। अब पूर्व विधायक नारायण सिंह पंवार अब मंच पर कार्यकर्ताओं से माफी मांगते हुए नजर आए। एमपी में 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर मतदान होने वाला है। इस चुनाव के परिणाम तीन दिसंबर को सबके सामने आने वाले है। विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अभी तक टोटल 228 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए है।
यह भी पढ़े: विधानसभा चुनाव में VBP-VJP करेगी भाजपा और कांग्रेस के लिए मुश्किले खड़ी, जाने क्या है नया अपडेट!
ब्यावरा सीट से भाजपा प्रत्याशी पंवार ने मांगी कार्यकर्ताओं से माफ़ी

इसके साथ ही राजगढ़ जिले की ब्यावरा सीट से भाजपा प्रत्याशी पंवार ने चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के शुभ अवसर पर कार्यकर्ताओं से माफ़ी मांगते हुए नजर आए। पूर्व विधायक नारायण सिंह पंवार ने मंच पर जाकर कहा की जिस दिन आपको यह लगने लगेगा की मैंने पार्टी लाइन छोड़ दी, आप सब मुझे उसी दिन पद छोड़ने को बोल देना और मैं उस समय सैकंड भरे की देरी नहीं करूँगा। उन्होंने यह भी कहा की मुझे पद का कोई लालच नहीं है।
यह भी पढ़े: बीजेपी में मचा मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर खूब घमासान, जिसपर तोमर ने कहा – हमारे सीएम तो शिवराज
पूर्व विधायक नारायण सिंह पंवार ने कहा पार्टी को जिंदा रखना
पूर्व विधायक नारायण सिंह पंवार ने कहा की मैं पांच सालों तक विधायक के पद पर रहा उस दौरान अगर मेरे किसी काम से या फिर मेरे कारण किसी को कोई हानि हुई हो तो इसके लिए मैं सभी कार्यकर्ताओं से हाथ जोड़कर माफ़ी मांगता हूँ। इसके लिए आप जो भी कहते है मैं प्रायश्चित के रूप में करने को तैयार हूँ। अगर मुझसे कोई भूल हुई है तो उसकी सजा पार्टी को आप लोग मत देना। इस पार्टी को जिन्दा रखना। पार्टी में कई प्रत्याशी आएंगे और जायेंगे। किसी की छोटी सी गलती के चलते पार्टी का कमल नहीं मुरझाना चाहिए।