बीजेपी के स्टार प्रचारकों का चल रहा जोरदार दौरा, 8 नवम्बर को स्मृति ईरानी आएगी उमरिया दौरे पर! विधानसभा चुनाव के चलते तैयारियां चरम सीमा पर है। इस दौरान बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट आ चुकी है। इस लिस्ट में स्टार प्रचारक में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का नाम भी है। कहा जा रहा है 8 नवंबर को स्मृति ईरानी उमरिया दौरे पर आने वाले है। उमरिया जिले में लगातार कई सीएम दौरे पर जा रहे है।
भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन भी 6 नवंबर को दौरे पर जायेंगे

वही दूसरी और भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन भी आज 6 नवंबर को उमरिया जिले की दोनों विधानसभा सीटों में दौरा करने जा रहे है। बता दे साथ ही बीजेपी के चुनाव प्रचार में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जिले की दोनों विधानसभा में 8 नवंबर को आने वाली है। यहां पहुंचकर वह दोनों विधानसभा बांधवगढ़ और मानपुर में आमसभा को संबोधित करेंगी। जानकारी के लिए बता दे, विजराघवगढ़ के बिरौली में वह दोपहर को पहुंचेंगी और यहां भी आमसभा को सम्बोधित करेंगी।
यह भी पढ़े: मतदान कक्ष में किसी भी तरह के सीसीटीवी कैमरे ना लगाए – कलेक्टर श्री यादव
बीजेपी का प्रचार-प्रसार जोरो पर

इसका साफ़ तौर पर मतलब यह निकालता है की इस बार उमरिया जिले में राजनीति आसान नहीं होने वाली है। बीजेपी अपने स्टार प्रचारक लगातार उमरिया जिले में प्रचार के लिए आ रहे है। जिसके चलते राजनीति में बदलाव होता नजर आ रहा है। बीजेपी चाहती है की इस बार भी उमरिया की दोनों विधानसभा सीट उनके हिस्से में आ जाए, लेकिन अब ऐसा हो पता है या नहीं यह तो जनता तय करेगी।