Tuesday, November 28, 2023
Homeराजनीतिबीजेपी के स्टार प्रचारकों का चल रहा जोरदार दौरा, 8 नवम्बर को...

बीजेपी के स्टार प्रचारकों का चल रहा जोरदार दौरा, 8 नवम्बर को स्मृति ईरानी आएगी उमरिया दौरे पर!

बीजेपी के स्टार प्रचारकों का चल रहा जोरदार दौरा, 8 नवम्बर को स्मृति ईरानी आएगी उमरिया दौरे पर! विधानसभा चुनाव के चलते तैयारियां चरम सीमा पर है। इस दौरान बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट आ चुकी है। इस लिस्ट में स्टार प्रचारक में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का नाम भी है। कहा जा रहा है 8 नवंबर को स्मृति ईरानी उमरिया दौरे पर आने वाले है। उमरिया जिले में लगातार कई सीएम दौरे पर जा रहे है।

यह भी पढ़े: पीसीसी चीफ कमलनाथ ने रविशंकर प्रसाद पर पलटवार करते हुए कहा – पहले स्वयं तो चुनाव में जित हासिल करके दिखाइए!

भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन भी 6 नवंबर को दौरे पर जायेंगे

Amethi MP Smriti Irani Organised An E Choupal In Her Constituency Ann |  Amethi News: मंत्री स्मृति ईरानी ने प्राइमरी स्कूल में लगाई ई-चौपाल, इन  शिकायतों के साथ पहुंचे ग्रामीण

वही दूसरी और भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन भी आज 6 नवंबर को उमरिया जिले की दोनों विधानसभा सीटों में दौरा करने जा रहे है। बता दे साथ ही बीजेपी के चुनाव प्रचार में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जिले की दोनों विधानसभा में 8 नवंबर को आने वाली है। यहां पहुंचकर वह दोनों विधानसभा बांधवगढ़ और मानपुर में आमसभा को संबोधित करेंगी। जानकारी के लिए बता दे, विजराघवगढ़ के बिरौली में वह दोपहर को पहुंचेंगी और यहां भी आमसभा को सम्बोधित करेंगी।

यह भी पढ़े: मतदान कक्ष में किसी भी तरह के सीसीटीवी कैमरे ना लगाए – कलेक्‍टर श्री यादव

बीजेपी का प्रचार-प्रसार जोरो पर

Smriti Irani Bought Land In Amethi, Congress Said- Rahul Gandhi's House  Already | स्मृति ईरानी ने अमेठी में खरीदी जमीन, कांग्रेस ने कहा- पहले से है  राहुल गांधी का घर

इसका साफ़ तौर पर मतलब यह निकालता है की इस बार उमरिया जिले में राजनीति आसान नहीं होने वाली है। बीजेपी अपने स्टार प्रचारक लगातार उमरिया जिले में प्रचार के लिए आ रहे है। जिसके चलते राजनीति में बदलाव होता नजर आ रहा है। बीजेपी चाहती है की इस बार भी उमरिया की दोनों विधानसभा सीट उनके हिस्से में आ जाए, लेकिन अब ऐसा हो पता है या नहीं यह तो जनता तय करेगी।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular