Saturday, September 30, 2023
Homeटेक्नोलॉजीब्लूटूथ स्पीकर ऐसा जो बना देगा घर में DJ का माहौल, SONY...

ब्लूटूथ स्पीकर ऐसा जो बना देगा घर में DJ का माहौल, SONY में मिल रहे टकाटक फीचर्स

ब्लूटूथ स्पीकर ऐसा जो बना देगा घर में DJ का माहौल, SONY में मिल रहे टकाटक फीचर्स, Sony की कंपनी ने हालही में चीन में अपनी एक्स सीरीज के ब्लूटूथ स्पीकर को लांच किये हैं। जिनमें SRS-XE200, SRS-XE300, और SRS-XG300 हैं। ये स्पीकर्स एक बार चार्ज करने पर आपको 16 से 25 घंटे का पेबैक पीरियड प्रदान करते हैं। अब आपको इस Sony X Series Bluetooth speakers के फीचर्स के बारे में बता देते है ताकि इसके बारे में आपको सारी जानकारी प्राप्त हो।

यह भी पढ़े: गेम चेंजर बनकर जल्द मार्केट में स्टाइलिश लुक के साथ सबको आकर्षित करने आ रहा Honda का नया स्कूटर

सोनी X सीरीज ब्लूटूथ स्पीकर के धमाकेदार फीचर्स क्या है ?

Buy Sony SRS-XP500 X-Series Portable Party Speaker | Harvey Norman AU

सोनी का यह जबरदस्त ब्लूटूथ स्पीकर आपको बेहद धमाकेदार फीचर्स के साथ मिलता है। यह आपको वायलेस सीरियल कनेक्शन की अनुमति प्रदान करता है। तीनों नए मॉडल वॉटरप्रूफ सुविधा से लैस हैं तथा डस्टप्रूफ स्टेंडर्ड्स का समर्थन करते हैं। XE200 की बैटरी लाइफ की बात करे तो यह लगभग 16 घंटे है। XG300 की बैटरी लाइफ लगभग 25 घंटे की है। इन तीनों स्पीकर्स में फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा भी कंपनी प्रदान करती है। मात्र 10 मिनट चार्ज कर आप इन स्पीकर्स से 70 मिनट का प्लेबैक कर सकते हैं। इस जबरदस्त सोनी के स्पीकर में आपको बेहद तगड़ी बैटरी लाइफ भी मिल जाती है।

सोनी X सीरीज ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत क्या है ?

Sony launches 3 new portable wireless speakers in India

सोनी X सीरीज ब्लूटूथ स्पीकर आपको कम कीमत में मिल जाता है। Sony SRS-XG300, SRS-XE200 और SRS-XE300 सीरीज के स्पीकर्स की कीमत €150 (12,787 रुपये) से €300 (25,574 रुपये) है। सोनी X सीरीज ब्लूटूथ स्पीकर बहुत काम की चीज है।

यह भी पढ़े: सपना को डांस करता देख ताऊ हुए बावले, आपको भी आ जाएगी देखकर लज्जा

सोनी X सीरीज ब्लूटूथ स्पीकर में कलर ऑप्शन

Sony's New X-Series Bluetooth Speakers: 4 Features You Need to Know

सोनी X सीरीज ब्लूटूथ स्पीकर में आपको कई सारे कलर ऑप्शन भी मिल जाते है। Sony SRS-XE200 की कीमत सबसे कम है तथा SRS-XG300 की कीमत सबसे ज्यादा बताई जा रही है। Sony SRS-XE300 की कीमत €200 (16,996 रुपये) है। इन तीनों को आप काले और ग्रे कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। SRS-XE300 स्पीकर में ब्लू कलर वेरिएंट को जोड़ा गया है। जब की SRS-XE200 में ब्लू तथा ऑरेंज कलर ऑप्शन भी हैं। सोनी X सीरीज ब्लूटूथ स्पीकर आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular