कार बाजार में सबकी पुंगी बजाने आ रहीं Force Gurkha, देखें तगड़े फीचर्स और कीमत, इस जबरदस्त कार की जल्द ही मार्केट में एंट्री मार रही है. कंपनी अपनी नई कार Force Gurkha Pickup को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी में है. साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस कार में काफी बेहतरीन फीचर्स के साथ ही तगड़ा पॉवरट्रेन भी प्रदान करा सकती है. इस कार में आपको कई सेफ्टी फीचर्स मिल जायेंगे.
यह भी पढ़े: बजाज पल्सर का स्पोर्टी लुक देखते ही रुकी सबकी सांसे, जोरदार इंजन के साथ फीचर्स OMG
फोर्स गोरखा पिकअप का तगड़ा डिजाइन

फोर्स गोरखा पिकअप में आपको बहुत ज्यादा तगड़ा डिजाइन मिल जाता है. फोर्स गोरखा पिकअप में ट्रक को मिसाइल लॉन्चर से भी लैस किया. फोर्स गोरखा पिकअप में की मर्सिडीज-बेंज जी63 एएमजी 6X6 से प्रेरित लुक मिलेगा. भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुए इस मॉडल पर कोई कवर नहीं किया गया था.
इस पिकअप को पूरी तरह से एक पिकअप ट्रक के रूप में डिजाइन नहीं किया गया है, बल्कि यह क्रूजर एमयूवी पर आधारित है. फोर्स गोरखा पिकअप का डिजाइन बहुत शानदार है. इसका डिजाइन बहुत अलग और जबरदस्त है.
फोर्स गोरखा पिकअप का पॉवरफुल इंजन

फोर्स गोरखा पिकअप में आपको बेहद खास तगड़ा इंजन भी उपलब्ध करा सकती है. फोर्स गोरखा पिकअप में FM CR 2.6L टर्बो डीजल इंजन दे सकती है. ये इंजन 90 बीएचपी की पॉवर और 250 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा. इसमें एकमात्र 5-स्पीड गियरबॉक्स और 4X4 मैकेनिकल लॉकिंग डिफरेंस मिलने की संभावना है. फोर्स गोरखा पिकअप में आपको बहुत ही पॉवरफुल इंजन मिल जाता है. फोर्स गोरखा पिकअप में बहुत जबरदस्त है.
यह भी पढ़े: मार्केट में अपनी सत्ता स्थापित करने आ रही Maruti Swift, बेहतरीन फीचर्स के साथ कम कीमत में होंगी…
फोर्स गोरखा पिकअप की कीमत

फोर्स गोरखा पिकअप की कीमत से फ़िलहाल अभी पर्दा नहीं उठा नहीं है. लेकिन आशा की जा रही है की कंपनी इसे करीब 30 से 32 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. फोर्स गोरखा पिकअप का लुक बहुत धाकड़ जबरदस्त है. फोर्स गोरखा पिकअप आपके लिए बहुत शानदार कार साबित हो सकती है.