आप सभी ने चायपत्ती का इस्तेमाल किया ही होगा और आप सभी जानते है की चायपत्ती का एक बार इस्तेमाल करके फेक दिया जाता है अब ऐसा नहीं होगा इस्तेमाल की हुई चायपत्ती और भी कई सरे कामो में आती है हम अक्सर ये समझते हैं कि अगर आप एक बार चाय पत्ती की मदद से चाय बना लें तो ये किसी काम की नहीं रह जाती, लेकिन हर कोई इस बात से वाकिफ नहीं है कि यूज्ड टी
लीफ्स का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. भारत का शायद ही कोई घर या कोना ऐसा होगा, जहां चाय न पी जाती हो, यहां तक कि एशिया और दुनिया के बाकी मुल्कों में भी ये एक अहम पेय पदार्थ है. हिंदुस्तान में पानी के बाद ये सबसे ज्यादा पी जाने वाली ड्रिंक है. सुबह जागने से लेकर शाम के वक्त हम चाय का लुत्फ जरूर उठाते हैं. कई लोगों के लिए ये आदत में शुमार हो चुकी है, जिसके बिना वो रह नहीं पाते.
यह भी पढ़िए – खाने में ज्यादा नमक गिर जाने से नहीं होगा खाने का टेस्ट ख़राब जानिए किचन यह खास ट्रिक
अब हम जानेगे बची हुई चायपत्ती को कैसे यूज करें-

हम में से ज्यादातर लोग चाय को छानते के बाद इसकी बची हुई पत्तियों को कूड़ेदान में फेंक देते हैं पर अब हमे ऐसा नही करना है क्योकि अगर आप इसके फायदे जान लेंगे तो कभी भी ऐसी गलती नहीं करेंगे. आजकल हर कोई वेस्ट मेटेरियल को रियूज करने की बात करता है, ऐसे में आप चाय की पत्तियों का अलग अलग तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं.
बची हुई चायपत्ती का इस्तेमाल जख्मो पर लगाने के लिए किया जा सकता है।
चाय पत्ती में एंटीऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा पाई जाती है जिससे आप जख्मों को भरने में मदद मिलती है. आप बची हुई चाय पत्ती को एक बार धो लें और फिर गर्म पानी में उबाल लें. इसे अब चोट वाली जगह पर लगाएं और बाद में धो लें.आपके जख्मो को काफी रहत मिलेगी।
मख्खिया भागने के लिए इसका इस्तेमाल करे।
हमारे आस पास कई घरों में मक्खियों का आतंक देखने को मिलता है, ये जीव हमारे भोजन को दूषित करते हैं जिससे कई बीमारियां फैलती है. इनको भगाने के लिए आप बची हुई चाय पत्ती को एक सूती कपड़े में लपेटकर पोटली बनाएं और किचन में रख दें. इससे मक्खियां आसपास नहीं भिनभिनाएंगी.
इसे बालो में लगाने से बालो में चमक आ सकती है।
बेकार समझी जाने वाली चाय पत्ती हमारे बालों के लिए भी काफी फायदेमंद है, इसको उबालने के बाद पानी को नॉर्मल कर लें और फिर इसे कंडीशनर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा करने से बालों में चमक आ जाएगी.
यह बर्तन साफ करने के काम में भी आ सकती है।
बची हुई चाय पत्ती की मदद से आप खाने पीने के बर्तन भी साफ कर सकते हैं. आप छानने के बाद टी लीफ्स को धो लें और सॉसपैन में पानी के साथ उबाल लें. अब अगर इस पानी से गंदे बर्तन धोएंगे तो दाग-धब्बे और ऑयल का नामोनिशान मिट जाएगा.
स्कीन पर लगाने से कालापन दूर करने में मददगार –
चाय पत्ती स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद हो सकती है, खासकर तब जब आपकी त्वचा टैनिंग का शिकार हो जाए. आप बची हुई चायपत्ती को धूप में सुखा लें और फिर इसको पीसने के बाद बेकिंग सोडा और पानी में मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. अब घुटनों, कोहनियों और गर्दन पर लगाकर कालापन दूर कर लें.
यह भी पढ़िए – मोतियों की खेती करके कम समय और कम लागत में कमाए लाखो रुपये जानिए कैसे करे खेती और बने रोडपति से करोड़पति
फर्नीचर चमकाने में मदद करती है –
फर्नीचर से चमक गायब हो जाती है ऐसे में बची हुई चाय पत्ती के पानी को स्प्रे के बोतल में मिलाकर लकड़ी पर छिड़केंगे तो इसमें नए जैसी चमक आ जाएगी.
बची हुई चायपत्ती से खाद बनता है –
बची हुई चाय पत्ती का इस्तेमाल आप खाद के तौर पर कर सकते हैं. आप घर के गमले या बगीचे की मिट्टी में इसे मिलाएंगे तो प्लांट को फायदा होगा.
चने का कलर बदलने में सहायक –
काबुली चने भिगोने से से पहले अगर आप इसके पानी में बची हुई चाय की पोटली डालकर रख देंगे तो इससे चने का रंग बेहतर और प्रेजेंटेबल हो जाएगा.
(Disclaimer: प्रिय पाठक यह खबर आपको केवल जागरूक करने के लिए लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.)