चेहरे की खूबसूरती और चमकती स्किन का अनोखा राज ये पौधा खरीदने के लिए मचती है भगदड़, कमाई भी बम जाने नाम

By Ankush Baraskar

Published On:

Follow Us
चेहरे की खूबसूरती और चमकती स्किन का अनोखा राज ये पौधा खरीदने के लिए मचती है भगदड़, कमाई भी बम जाने नाम

नमस्कार किसान भाइयो,आज हम आपके लिए ऐसी जानकारी लाये है जिसके बारे में आप जानते नहीं होंगे। किसानी में आधुनिकता के युग में किसान भाई नयी सब्जियां और फल उगाने की इच्छा रखते है जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा मिल सके. आपको बता दे पाचन में सुधार, प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देना और श्वसन संबंधी विकारों से निजात दिलाने वाला एक अनोखा पेड़ जो हमारे भारत में पाया जाता है. जिसकी खेती से किसान अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सकते है. इस फल का नाम है चिरौंजी, और वैज्ञानिक नाम बुकाननिया लैंज़न हैं.

यह भी पढ़िए :- गरीबो का सपना पूरा करेगी Maruti की सस्ती WagonR कार, शानदार माइलेज के साथ मिलेगा पॉवरफुल इंजन

किसान अगर मुनाफे की खेती का विकल्प खोज रहे है तो चिरौंजी की खेती उनके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. इसकी रोपाई बरसात के मौसम में की जाती है. चिरौंजी की खेती करने के लिए आपको अच्छी तरह से जल निकासी वाली मिट्टी का चयन कर उपचारित कर दे. खेत की अच्छी जुताई कर दे. और पेड़ों के बीच लगभग 20-25 फीट की दूरी रखकर रोपण कर दे.नियमित सिंचाई करे और खाद उर्वरक का संतुलन बनाये रखे. समय पर पेड़ो से मृत शाखाये हटा दे।

यह भी पढ़िए :- MP News: अंग्रेजो के ज़माने के नियम बदले जायेगे, थानों में नहीं पूछी जाएगी अपराधी की जाति – सीएम मोहन यादव

चिरौंजी से कमाई की अगर हम बात करे तो इसका उपयोग पौष्टिक और मॉइस्चराइजिंग गुणों के कारण त्वचा देखभाल उत्पादों, जैसे मॉइस्चराइजर और फेस पैक बनाने में किया जाता है. साल भर इसकी डिमांड होती है. इसे मार्केट में अच्छे दामों में ख़रीदा जाता है। आप भी इसकी खेती कर लाखो का मुनाफा कम समय में काम सकते है.

Also Read:- \

कम लागत में लाखो की कमाई का बेहतर विकल्प ये फल, खेती कर किसान बन गए धन्ना सेठ जाने नाम

इस मुर्गी को खरीदने के लिए लगती है बाजार में बोली,कर लिया पालन तो चंद महीनो में बना देगी करोड़पति

बीमारी का काम भारी और खेती में करना है तगड़ी कमाई तो आज से ही शुरू करे इस बिना बीज के फल की खेती

बुखार,सूजन की समस्या पर लगाएगा लगाम ये जादुई फल मार्केट में 900 रूपये तक तगड़ी डिमांड जाने खेती का तरीका

बनना है फटाफट बाहुबली जैसा ताकतवर और 28 का जवान तो शुरू करे इस मीठे फल का सेवन, देता है खेती में भी लाखो की कमाई जाने नाम

Leave a Comment