Tuesday, November 28, 2023
Homeहेल्थकैमिकल से भरे प्रोडक्ट को छोड़ अब ट्राई करें नेचुरल ब्लीच, पल...

कैमिकल से भरे प्रोडक्ट को छोड़ अब ट्राई करें नेचुरल ब्लीच, पल भर में निखरेगा चेहरा

कैमिकल से भरे प्रोडक्ट को छोड़ अब ट्राई करें नेचुरल ब्लीच, पल भर में निखरेगा चेहरा, खूबसूरत दिखना सबकी एक चाहत है. सबसे ज्यादा खूबसूरत तो लड़कियां दिखना चाहती है. इसके लिए वो ब्यूटी पार्लर जाती है और महंगे ट्रीटमेंट कराती है. उन्हें लगता है की इससे उनके चेहरे पर चमक आता है. ज्यादातर महिलायें पारलर में जाकर हमेशा ब्लीच कराती है. ऐसा ऐसा करने से चेहरे पर एक चमक दिखाई देती है. आइए इसका उपयोग और इसके फायदे समझते है.

मुल्तानी मिट्टी और नींबू के फायदे

घर बैठे अपने चेहरे को ब्लीच करने के लिए अपनाएं यह तरीके

मुल्तानी मिट्टी और नींबू बहुत फायदेमंद माना जाता है. मुल्तानी मिट्टी एक ऐसी चीज है जिसमे आपको कई घरेलू नुस्खे बताते है. इसका यूज़ कर के आप अपनी त्वचा की बाहरी सतह से आयल से गन्दगी निकल जाती है. मुल्तानी मिट्टी चेहरे से ब्लैकहेड्स, व्हाइट और डेड स्किन को दूर करती है. स्किन के लिए यह बहुत फायदेमंद होती है.

यह भी पढ़े: मार्केट में मात्र 7499 रूपए में उपलब्ध है Nokia का धांसू Smartphone, देखें प्रोसेसर और फीचर्स

ब्लीच कितने दिन में करना चाहिए? - How often can you bleach your face in  Hindi

अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ऑयली है तो आपको तो इसका जरूर उपयोग करना चाहिए. साथ ही अगर आप की स्किन ऑयली है तो मुल्तानी मिटटी से अच्छा कुछ और हो नहीं सकता. इसके लिए आपको मुल्तानी मिटटी का पेस्ट बनाए और उसमे कुछ नींबू की बूँद डाली. इसे आप अपने चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के लिए रखें और धो लें. अब इसका असर दिखना शुरू हो जाएगा.

यह भी पढ़े: 250 सीसी इंजन के साथ Suzuki मोटरसाइकिल की नई चमचमाती Bike मार्केट में मचा रही तूफान, देखे लुक

खीरा और पुदीना के फायदे

Side Effects and Precautions of Skin Bleaching : चेहरे पर ब्लीच करने से  खराब हो सकती है आपकी स्किन, इस्तेमाल से पहले जान लें नुकसान

खीरा और पुदीना बहुत अच्छा फायदा देता है. असल में ये आपके स्किन को हाइड्रेट करता है और सन टैनिंग को दूर करता है. इसके लिए आपको सबसे पहले पुदीना की पत्तियों को अच्छे से पीसना है और फिर इसमें खीरा पीसकर मिला लेना है. इसके बाद आपको इसमें नींबू की दो बूंद डालकर इसे उस एरियाज पर लगाना है जहाँ आप चमकाना चाहते हैं. इन दोनों चीजों को यूज करके आप अपना चेहरा चमका सकते है.

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular