Chhapara News/बीरेंद्र ठाकुर: चमारी खुर्द मंडल से ओम ठाकुर फिर से बनाया गया अध्यक्ष भाजपा ने एक बार फिर मंडल अध्यक्ष के लिए ओम ठाकुर को रिपीट किया सोमवार की सुबह भाजपा द्वारा जारी मंडल अध्यक्ष की सूची में पुनः ओम ठाकुर को जिम्मेदारी सौंप गई मंडल अध्यक्ष बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में देखा उत्सव का माहौल , बधाई, शुभकामनाएं । सामने एवं फोन लगाकर दिया जा रहा है, भाजपा कार्य कर्ता पवन ठाकुर, धनराज सिंह ठाकुर ने बताया कि ओम ठाकुर ने पार्टी के कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई और लगातार कार्यकर्ताओं को एकजुट कर पार्टी को मजबूत किया है.
यह भी पढ़िए :- UPI Transaction New Record in India: UPI ने मचाई धूम 11 महीने में 223 लाख करोड़ के ट्रांजैक्शन, रिकॉर्ड टूट गए भइया
कार्यकर्ताओं द्वारा रायशुमारी में ओम ठाकुर को पुन अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की थी । मंडल अध्यक्ष ओम ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष आलोक दुबे एवं विधायक दिनेश राय मुनमुन आभार प्रकट किया एवं बूथ अध्यक्ष को भी आभार प्रकट किया और वरिष्टों को आशीर्वाद बना रहे! पार्टी के कार्यकर्ताओं का प्यार बना रहे पार्टी के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करूंगा! पार्टी की विचारधारा को घर-घर पहुंचने का काम करूंगा ।