छपारा में बालमुकुंद सिंह ठाकुर को करणी सेना का ग्रा. जिला अध्यक्ष बनाया गया

By Sachin

छपारा में बालमुकुंद सिंह ठाकुर को करणी सेना का ग्रा. जिला अध्यक्ष बनाया गया

छपारा सिवनी: छपारा क्षेत्र में रहने वाले बालमुकुंद सिंह ठाकुर को करणी सेना के जिला सिवनी के ग्रा. जिला अध्यक्ष बनाया गया पूर्व जिला महामंत्री बालमुकुंद सिंह की नियुक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर अरुण प्रताप सिंह संभाग अध्यक्ष ,अनुशंशा पर एवं जबलपुर संभाग प्रभारी व जिला अध्यक्ष सिवनी (मु) जी के आदेश अनुशार किया गया है ।

image 151
छपारा में बालमुकुंद सिंह ठाकुर को करणी सेना का ग्रा. जिला अध्यक्ष बनाया गया 1

यह भी पढ़े- इंदौर में कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल पर केस दर्ज, भगवान शिव पर टिप्पणी से भड़के हिंदू संगठन

जिला अध्यक्ष बनने पर बालमुकुंद ने कहा कि संगठन द्वारा उन्हें जो कार्य सोंपा गया है इसका निर्वहन वे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करेंगे । जिला अध्यक्ष बनने पर बालमुकुंद ठाकुर को फोन लगाकर एवं व्हाट्सएप ग्रुप में बधाई एवं शुभकामनाएं दी जा रही है और और जो पद मिला है उससे अच्छे से निर्वहन करें यही लोगों ने बधाइयां दी ।

Leave a Comment