Advertisment

Chhatarpur: प्रधानमंत्री सड़क परियोजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट, 5 दिन में ही धसकी नई सड़क

author-image
By Ankush Baraskar
New Update
Chhatarpur: प्रधानमंत्री सड़क परियोजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट, 5 दिन में ही धसकी नई सड़क

Chhatarpur/संवाददाता संदीप सेन :- सरकार दावे तो बड़े–बड़े करती है लेकिन अधिकारी और ठेकेदार उसे पर पलीता पोत देते हैं.इसका जीता जागता उदाहरण है खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के राजनगर का जहां 5 साल चलने वाली सड़क 5 दिन में ही हाथो से उखड़ रही है। ठेकेदार कंपनी संस्कार इंफ्रास्ट्रक्चर के घटिया कामों का नतीजा है.

Advertisment

यह भीं पढ़िए :- Chhatarpur : सिविल लाइन थाना प्रभारी की मनमानी के चलते बेख़ौफ़ अपराधी गुंडों को मिल रहा पुलिस का संरक्षण

प्रधानमंत्री सडक परियोजना मे भारी भ्रष्टाचार होते दिख रहा है. सूत्रों के मुताबिक GM कुरैशी और ठेकेदार की सांठ गाँठ से करोड़ों डकारे जा रहे है. बताया जा रहा है की GM कुरैशी और ठेकेदार की मिली भगत है. 5 साल की गारंटी थी लेकिन 5 दिन सडक टिक नहीं पायी, हाथ से उखाड़ सकते है डामर गिट्टी ऐसी सड़क की हालत है.

यह भी पढ़िए :- MP Weather : मार्च की शुरुआत बारिश के साथ 29 फरवरी 2 अप्रैल तक ऐसा रहेगा,जानिए मौसम के हाल

खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के राजनगर तहसील अंतर्गत सूरजपुरा रोड की है जहां धमना ग्राम पंचायत से धौरई धाम तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2 किलोमीटर की सड़क तकरीबन 1 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से निर्माण कराया गया लेकिन डामरीकरण में भ्रष्टाचार की पोल खुल चुकी है महज दो ही दिन में सड़क जगह जगह से उखड़ चुकी है

Advertisment
Latest Stories