इंदौर :- छोटी ग्वालटोली में गैरेज की दो दुकानों मेंआग लगी रविवार देर रात फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
ऑटो पार्ट्स की दुकानों में लगी आग
इंदौर के छोटी ग्वालटोली में रविवार को शाट सर्किट के कारन लगी आग बताया जा रहा है की दो दुकानें में आग लगने से जलकर राख हो गयी है । फायर ब्रिगेट ने आग को बहुत ही जल्द काबू कर लिया । फायर ब्रिगेड के चालक के मुताबिक रविवार रात करीब 12 बजे आग की सूचना मिली थी। इसके बाद दमकलें छोटी ग्वालटोली इलाके में ईदगाह के पास बनी दुकानों पर पहुंची। फायर कर्मियों ने एक टैंकर पानी डालकर आग पर काबू किया।
यह भी पढ़िए – प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी, नदियों ने लिया उग्र रूप, जानिए क्या है मौसम विभाग का पूर्वानुमान,

यह भी पढ़िए – बैतूल में डम्पर और यात्री बस की हुई जोरदार भिड़ंत, टक्कर के दौरान 15 यात्री घायल
पूरा सामान जलकर राख
ऑटो पार्ट की दुकानों का सभी सामान जल कर राग हो गया फायर ब्रिगेड के मुताबिक यहां गुलाम शेख रुस्तम की टू व्हीलर ऑटो पार्ट्स की दुकान में आग लगी। जिसमें पड़ोसी शाहिद नासिर का सामान भी जलकर खाक हुआ है। वहीं नजदीक की एक अन्य गुमटी को भी नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड के मुताबिक आग के पीछे शॉर्ट सर्किट से घटना होना बताई जा रही है