चित्रकूट के कार्यक्रम के बाद कांग्रेस पहुंची पीएम मोदी की शिकायत करने चुनाव आयोग, PM और CM के खिलाफ की गई शिकायत! जानकारी के लिए बता दे आज यानि की शनिवार को कांग्रेस ने चुनाव आयोग में जाकर दो मामलों पर अपना मत रखा है। चुनाव आयोग जाकर कांग्रेस ने पीएम मोदी और सीएम शिवराज के खिलाफ आचार संहिता का उलंघन करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करने की मांग की है। इतना ही नहीं कांग्रेस ने शहर से बाहर ड्यूटी कर रहे अधिकारी कर्मचारियों को वैलेट पेपर जाने की बात भी आयोग के सामने रखी।
कांग्रेस ने शासकीय कार्यक्रम को लेकर शिकायत चुनाव आयोग में दर्ज करवाई

एमपी में कांग्रेस ने चित्रकूट में हुए शासकीय कार्यक्रम को लेकर शिकायत चुनाव आयोग में दर्ज करवाई है। इतना ही नहीं कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचकर इस संबंध में अपनी शिकायत भी दर्ज करवाई है। जानकारी के लिए बता दे की कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा का कहना है की चित्रकूट में सरकारी कार्यक्रम में पीएम मोदी और सीएम शिवराज शामिल हुए। ऐसा करना तो आचार संहिता का उलंघन करना है।
मोदी और सीएम दोनों पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज करने की मांग

इतना ही नहीं कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने सवाल करते हुए कहा की सीएम शिवराज बुधनी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी होने के बाद भी सरकारी कार्यक्रम में कैसे उपस्थित हो सकते है। इतना ही नहीं उन्हने तो सरकारी कार्यक्रम में पॉलिटिकल भाषण भी दिया है। इतना कहकर मिश्रा ने पीएम और सीएम पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज करने की मांग उठाई।
यह भी पढ़े: रणदीप सुरजेवाला ने कसा भाजपा पर तंज कहा – बीजेपी पर लगाए कई सारे संगीन आरोप, जाने पूरी खबर!
केके मिश्रा ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है

साथ ही कोंग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने इसके अलावा एक और मामला आयोग के सामने रखा। कांग्रेस का कहना है की कर्मचारी-अधिकारी जिनकी चुनाव के चलते बाहर ड्यूटी लगी हुई है। उन लोगो को वैलेट पेपर दे जो अभी नहीं मिल रहे है। उनको वोटिंग से वंचित ना किया जाये। इसके साथ ही मिश्रा ने कहा की हमें पूरा विश्वास है की निर्वाचन आयोग दोनों ही मुद्दों को लेकर निष्पक्ष जांच और कार्रवाई करेगा।