चमारी कला में गोवर्धन महाराज को लगे 56 प्रकार के व्यंजन का भोग

-
-
Published on -

संवादाता बीरेंद्र : चमारी कला के श्री राधा कृष्ण मंदिर में गोवर्धन पूजा एवं अन्य कूट महोत्सव धूमधाम से मनाएगा पूजान, भजन, संकीर्तन इस अवसर पर मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन किया गया भगवान गोवर्धन महाराज मानव श्रृंखला का आकृति दी गई भगवान गोवर्धन का भव्य श्रृंगार किया गया भगवान का पूजन व भगवान गोवर्धन की आराधना की गई.

यह भी पढ़े- रीवा कलेक्ट्रेट परिसर में मनाया गया प्रदेश का स्थापना दिवस

image 3
चमारी कला में गोवर्धन महाराज को लगे 56 प्रकार के व्यंजन का भोग 1

उन्हें 56 प्रकार के भोग एवं व्यंजन परोसे गए गोवर्धन स्तुति आरती परिक्रमा सहित अन्य कार्यक्रम संपन्न किया गया इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर गोवर्धन की आराधना की अंत में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ । एवं ग्रामीणों ने गौ माता की पूजा का गौ माता का सिंगार किया गया ।

About Author

न्यूज़ या विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करे - 9424747347

Leave a Comment