पुरानी कहावत है- राजनीति में न दोस्ती ज्यादा दिन की होती है और न ही दुश्मनी कभी अच्छे दोस्त रहे कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया में जैसी अदावत इस चुनाव में दिखी शायद ही पहले कभी दिखी हो। बुधवार को तो प्रियंका ने उन पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा- सिंधिया ने अपने परिवार की परंपरा अच्छे से निभाई है आपकी चुनी हुई सरकार को गिराकर, आपको धोखा दिया है। इशारों में उन्होंने सिंधिया खानदान पर ही हमला कर दिया इसमें राजनीति से ज्यादा सिंधिया का कांग्रेस सरकार गिरा देने का दर्द दिखाई दिया।
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साधा
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बुधवार को कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साधा मध्य प्रदेश की दतिया विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के लिए प्रचार करने पहुंचीं जब हम यूपी में काम कर रहे थे। यूपी से हम भी हैं हम यूपी वालों की आदत है कि शिकायत, गुस्सा, नाराजगी सब निकाल देते हैं. लेकिन महाराज बोलने की आदत नहीं है। उनके पास जो भी कार्यकर्ता जाता था कहता था दीदी उनसे महाराज कहना पड़ता है हमारे मुंह से महाराज नहीं निकलता तो हमारा कोई काम ही नहीं होता उन्होंने कहा कि सिंधिया ने अपने परिवार की परंपरा बहुत अच्छे से निभाई है।
यह भी पढ़े: जानिये हनुमान जी को सिंदूर लगाए जाने से जुड़ी पूरी जानकारी, सिंदूर क्यों चढ़ाया जाता है!
ग्वालियर और चंबल की जनता के साथ धोखा किया है – प्रियंका गांधी
विश्वासघात बहुतों ने किया है, लेकिन इन्होंने ग्वालियर और चंबल की जनता के साथ धोखा किया है। आपकी पीठ में छुरा घोंपा है बनी बनाई सरकार को गिरा दिया। तो वही प्रियंका ने आगे कहा की बीजेपी के सारे नेता विचित्र टाइप के हैं एक तो सिंधिया जी हैं क्या है कि वे कद में थोड़े छोटे पड़ गए लेकिन अहंकार में वाह भाई वाह। जवाब में सिंधिया ने भी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी, उन्होंने भी इस मामले को लेकर एक्स पर पलटवार किया बिना नाम लिए ही उन्होंने नेहरू से लेकर राहुल गांधी तक को देश विरोधी कह डाला प्रियंका को पार्ट टाइम नेत्री कहा क़ाबिलियत को क़द से तोलने वाले अहंकार का पाठ पढ़ाने से पहले, कृपया स्वयं आईने में झांक लें।
यह भी पढ़े: लोक पोल के सर्वे में आये चौकाने वाले नाम, आइए जाने इसमें किसके नाम है शामिल!
वादाख़िलाफ़ियों के शासन को बार बार सिंधिया परिवार ने बदला है
भ्रष्टाचारियों और वादाख़िलाफ़ियों के शासन को बार बार सिंधिया परिवार ने बदला है और पुनः आपका सूपड़ा साफ़ मध्यप्रदेश से जनता करने जा रही है। अपने भाषण के दौरान ग्वालियर चंबल को “ग्वालियर चंबा” कहने वालीं प्रियंका गांधी जी को मेरे परिवार पर आक्रमण करने के लिए भी एक पर्चे पर लिखी लाइनों की आवश्यकता पड़ी उनकी सोच और ग्वालियर चंबल को लेकर समझ कितनी है, इसका अंदाज़ा भी लग गया। ये कहना गलत नहीं होगा कि दोनों ही नामी खानदानी हैं दोनों के बीच कई पुश्तों से दोस्ती भी रही है खुद प्रियंका-सिंधिया ने यूपी चुनाव में साथ काम भी किया ऐसे में मप्र के इस चुनाव प्रचार के खत्म होने के चंद घंटे पहले विष बुझे इन शब्द वाणों का असर निश्चित रूप से सालों तक रहेगा।