चुनाव प्रचार के दौरान करना पड़ा मंत्री सुरेश धाकड़ को विरोध का सामना, जनता ने जमकर सुनाई खरी-खोटी! खबर के अनुसार, जिले में PWD राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा को चुनाव प्रचार के चलते जनता के विरोध का सामना करना पड़ा है। जनता के बीच पोहरी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे मंत्री को जनता ने खूब खरी-खोटी सुनाई है। बीजेपी प्रत्याशी पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा चुनावी दौर के चलते जनता के बीच वोट मांगने पहुंचे है।
पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ को जनता के विरोध का सामना करना पड़ा

इस दौरान उनको जनता के विरोध का सामना करना पड़ा। जानकारी के लिए बता दे बीजेपी प्रत्याशी पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा क्षेत्र के आकुर्शी और सकतपुर गांव में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। जहां पर वो जनता से वोट की मांग कर रहे थे इसी दौरान जनता ने उनको खूब खरी-खोटी सुना दी। इसके साथ ही राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा से जनता पिछले 5 सालों का हिसाब मांगने लग गई।
यह भी पढ़े: मनरेगा में मजदूरी को लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने किया शिवराज सरकार का जोरदार तीखा वार!
जनता से कहा विरोध करना अच्छा नहीं – मंत्री सुरेश धाकड़

बीजेपी प्रत्याशी पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने विरोध कर रहे ग्रामीणों से कहा की इस बार मुझे विधायक बनाओं मैं रोड बनाऊंगा और आपकी सभी परेशानियों को हल करूँगा। इतना ही नहीं मंत्री ने कहा की इस तरह से विरोध करना अच्छी बात नहीं है। इतना कहकर वह आगे की तरफ निकल गए है। बीजेपी प्रत्याशी पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दे, सुरेश धाकड़ राठखेड़ा को सिंधिया समर्थक कहा जाता है।
साल 2020 को बीजेपी में शामिल हुए थे

जानकारी के लिए बता दे की PWD राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा बीते 5 सालों से पोहरी विधानसभा का नेतृत्व करते आ रहे है। इतना ही नहीं वह लगातार दो बार पोहरी विधानसभा से विधायक बन चुके है। साल 2018 में कांग्रेस ने सुरेश राठखेड़ा को टिकट दिया था। विधायक निर्वाचित होने के बाद मार्च 2020 में हुए दल बदल के चलते उन्होंने कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। बीजेपी ने उपचुनाव के चलते उनको टिकट मिला था, और सुरेश राठखेड़ा चुनाव जीत गए थे। इस बार फिर बीजेपी ने उनको मैदान में उतारा है।