जिला धार- चुनावी हलचल हुई तेज भाजपा कांग्रेस दोनों पार्टी जनता को साधने में जोर लगा रही कांग्रेस भाजपा की सदस्यता दिलवाने का दौर जारी कुक्षी विधानसभा के लिए कांग्रेस की ओर से वर्तमान विधायक हनी बघेल उम्मीदवार है, ही वही भाजपा ने भी अपना उम्मीदवार जयदीप पटेल को घोषित कर दिया है, उसके बाद अब राजनीति तू डाल-डाल में पात-पात वाली स्थिति में देखने मे आ रही है। जयदीप पटेल ने डही में श्रीराम कथा का आयोजन किया तो हनी बघेल ने नर्मदा से कावड़ यात्रा निकाली है, अब दोनो ही दलों में एक दूसरे के कार्यकर्ताओं को अपने-अपने दल में लाने की होड़ मची हुई है।
चुनावी हलचल हुई तेज भाजपा कांग्रेस दोनों पार्टी जनता को साधने में लगा रही जोर कांग्रेस भाजपा की सदस्यता दिलवाने का दौर जारी

भाजपा उम्मीदवार जयदीप पटेल ने राज्यसभा सांसद सुमेर सिह के नेतृत्व में अनेक ग्रामीण गाँवो के लोगो को भाजपा की सदस्यता दिलवाई है, तो वही कांग्रेस विधायक हनी बघेल ने भी कुक्षी सहित अन्य ग्रामो के लोगो को कांग्रेस की सदस्यता दिलवाई है। इस तरह कुक्षी में दोनो ही दल चुनावी मुड़ में आगये है।