मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल कमर कसकर मैदान में उतर चुके है। प्रत्याशियों के मैदान में उतरने के बाद दल बदल जोरो पर तो जुबानी जंग भी सियासी तापमान को लगातार बढ़ा रहा है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो सड़क पर हाथ मे रोटी और सब्जी लिए दिख रहे है। जी हां हम बात कर रहे है उस वीडियो की जो झाबुआ जिले के थांदला से सामने आया है।
शिवराज का नया अंदाज आया नजर
जिसमे सीएम शिवराज एक बार फिर नए अंदाज में नजर आए। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल उन्होंने ग्रामीण के घर से मक्के की रोटी हाथ में ली उसी में सब्जी रखी और गाड़ी में खाते हुए निकल गए। उन्होंने खुद भी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। मध्यप्रदेश में 17 नवंबर विधानसभा चुनाव होने हैं इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार दौरे कर रहे हैं। उनके दौरे इतने ज्यादा हैं कि उन्हें किसी और चीज के लिए वक्त ही नहीं मिल पा रहा है।
सभी दलों का चुनावी प्रचार प्रसार तेजी से चल रहा
बता दें, प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों का चुनावी प्रचार प्रसार तेजी से चल रहा है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज अपने इस झाबुआ के थांदला दौरे पर बीजेपी प्रत्याशी कल सिंह भंवर के समर्थन में चुनाव प्रचार करने गए थे। बात कुछ ऐसी थी की यहां सीएम के पास समय की कमी थी। उन्हें जल्दी शाजापुर के लिए निकलना था। उन्हें यहां देवीगढ़ में सभा को संबोधित करने के बाद एक ग्रामीण के घर भोजन करना था। शिवराज उसके घर गए, लेकिन वहां समय की कमी की वजह से उन्होंने वहां खाना नहीं खाया। उन्होंने मक्का की रोटी और सब्जी हाथों में ले ली और गाड़ी में बैठ गए।
यह भी पढ़े: अशोक गहलोत के मुताबिक राजस्थान में जनता किसके साथ? चुनाव से पहले सियासी तकरार तेज होती जा रही!
थांदला शहर में होने वाला रोड शो हुआ निरस्त
इतना ही नहीं, समय की कमी के चलते थांदला शहर में होने वाला उनका रोड जो भी निरस्त करना पड़ा। लेकिन सीएम ने वादा किया कि वे जल्द वापस आकर रोड शो करेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना पर कहा कि 10 तारीख को डंके की चोट पर लाड़ली बहनों के खाते में रुपये आएंगे। हालांकि, थांदला विधानसभा में बीजेपी की मुश्किलें बरकरार हैं। इसकी वजह है की, बीजेपी प्रत्याशी के विरोध में कई लोग आवाज उठा रहे हैं। बीजेपी से नाखुश प्रत्याशी अब निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी रण में उतरने जा रहे हैं।