Wednesday, November 29, 2023
Homeराजनीतिचुनावी मैदान छोड़ने पर क्या बोले सिंधिया? नेताओं की बयानबाजी का दौर...

चुनावी मैदान छोड़ने पर क्या बोले सिंधिया? नेताओं की बयानबाजी का दौर लगातार हो रहा तेज!

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। चुनाव को ध्यान में रखते हुए नेताओं की बयानबाजी भी तेज हो रही है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर दिग्विजय सिंह ने तीखी टिप्पणी की थी। जिसका अब खुद सिंधिया ने जवाब दिया है। दरअसल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दावा किया था कि कांग्रेस ने शिवपुरी से मजबूत उम्मीदवार को मैदान में उतारा है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने डरकर मैदान छोड़ दिया – दिग्विजय सिंह

इसलिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने डरकर मैदान छोड़ दिया है उनके इस दावे पर अब सिंधिया ने उनपर तंज कसा है। दरअसल दिग्विजय ने टिपण्णी करते हुए कहा था कांग्रेस ने शिवपुरी से केपी सिंह को टिकट दिया है। जबकि इस क्षेत्र से बीजेपी के पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को टिकट देने का वादा किया था, क्योंकि ऐसी अटकलें थी कि बीजेपी से ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी से चुनाव लड़ेंगे। लेकिन आखिर में सिंधिया डर के कारण भाग गए।

यह भी पढ़े: किसानों से किए कांग्रेस के वादों पर शिवराज ने क्या कहा? बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर!

बीजेपी ने केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को भी टिकट दिया

इसी टिप्पणी को लेकर ग्वालियर में जब पत्रकारों ने उनसे पूछा की दिग्विजय सिंह ने कहा की सिंधिया शिवपुरी से मैदान छोड़ गए है। इस बात का जवाब देते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, क्या आप कभी भी दिग्विजय सिंह को गंभीरता से लेते हैं। आपको बता दें, बीजेपी ने अब तक अपने उम्मीदवारों की पांच सूची जारी कर दी है जिसमें 228 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है। बीजेपी ने केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को भी टिकट दिया है, शिवराज सिंह चौहान के अलावा राज्य के 24 मंत्रियों को भी टिकट मिला है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular