Tuesday, September 26, 2023
Homeराजनीतिचुनावी साल में बीजेपी जिला बनाने की होड़ में, विंध्य में वोटर्स...

चुनावी साल में बीजेपी जिला बनाने की होड़ में, विंध्य में वोटर्स को साधने के लिए बीजेपी का बड़ा दाव

मध्यप्रदेश में BJP चुनावी साल में लगातार नए-नए जिले बनाने की घोषणा कर रही है। इसे चुनाव जीतने का बड़ा दांव बताया जा रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे। अभी हाल ही में उन्होंने मैहर को नया जिला बनाने की घोषणा कर दी। पिछले कुछ महीनों में यह पांचवां जिला है, जिसकी घोषणा शिवराज ने की है। इससे पहले वह पांढुर्णा, नागदा, पिछोर और मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा कर चुके हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा
दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को सतना के मैहर में जन आशीर्वाद यात्रा को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि हम मां शारदा की नगरी मैहर को जिला बनाने की प्रक्रिया आज से ही प्रारंभ कर रहे हैं। सीएम शिवराज अभी तक 5 नए जिले बनाने की घोषणा कर चुके है और अब मऊगंज , नागदा के बाद कमलनाथ के गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा के पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा के बाद अब विंध्य को साधने के लिए मैहर को जिला बनाने का ऐलान किया गया है।

यह भी पढ़े –क्या है बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा की रणनीति ? यात्रा के जरिये धार्मिक, जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों को साधने की कवायद में बीजेपी

क्यों है शिवराज सरकार जिला बनाने की होड़ में ?
इसके फैसले के पीछे बीजेपी ने कांग्रेस को कही न कही घेर लिया है वो इसलिए क्योकि बीजेपी जिला बनाने की घोषणा उन इलाकों की कर रही है जहां कांग्रेस विधायकों का वर्चस्व है,, बीजेपी ऐसा बस इसलिए कर रही है ताकि वह वहां अपने पैर मजबूती से जमा सके। छिंदवाड़ा में आने वाले पांढुर्णा में कांग्रेस के नीलेश उइके विधायक है, वहीं पिछोर सीट पर कांग्रेस के केपी सिंह, नागदा सीट पर कांग्रेस के दिलीप गुर्जर विधायक हैं। मैहर सीट पर विधायक तो बीजेपी के नारायण त्रिपाठी ही है लेकिन जो पार्टी के प्रति बगावती तेवर दिखाते रहे हैं।

यह भी पढ़े –यशोधरा राजे सिंधिया का बड़ा बयान, लम्बे समय से लगाई जा रही सभी अटकलों को राजे ने किया ख़ारिज

जिला बनने की मांग पहले भी उठ चुकी है
आपको बता दे साल 2020 में जब कमलनाथ की सरकार थी तब मैहर को जिला बनाने का प्रस्ताव वकायदा पारित हुआ था लेकिन मार्च 2020 में जब कमलनाथ सरकार गिरी तो यह मांग भी ठन्डे बस्ते में चली गयी थी लेकिन अब एक बार फिरसे शिवराज सिंह ने पार्टी की स्थिति मजबूत करने के लिए मैहर को जिला बनाने की घोषणा की है । हालंकि सीधी पेशाव कांड के बाद बीजेपी विंध्य में डबलडोल होती दिख रही थी इसी कारण वश बीजेपी ने आदिवासी वोटर को साथ साथ ब्राह्मणो वोटर्स जो विंध्य में निर्णायक भूमिका में है उनको भी अपने पाले में लाने की मशक्त में लगी हुई है ,, अब देखना ये होगा की बीजेपी दोनों वर्गों को कैसे साधती है?

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular