Ratlam News: रतलाम के सीएम राइज विनोबा स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह स्कूल सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि 100 देशों के बीच भी इनोवेशन श्रेणी में पहले स्थान पर आया है। अमेरिका की प्रतिष्ठित संस्था टी फॉर एजुकेशन हर साल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट स्कूल्स को पहचान देने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित करती है।
यह भी पढ़े- मुरैना के सबलगढ़ में किसानों को नहीं मिल रही DAP खाद, मजबूरी में लेना पड़ रहा यूरिया
समुदाय, पर्यावरण और रचनात्मकता के क्षेत्र में उत्कृष्टता
टी फॉर एजुकेशन संस्था द्वारा समुदाय की भागीदारी, पर्यावरणीय जागरूकता, रचनात्मकता, कठिन परिस्थितियों में सफलता और स्वस्थ कार्यशैली जैसे विभिन्न श्रेणियों में स्कूलों का चयन किया जाता है। वर्ष 2024 में विनोबा स्कूल ने इनोवेशन श्रेणी में वर्ल्ड बेस्ट स्कूल प्राइज प्राप्त किया है।
ग्रोथ साइकिल शिक्षकों में बदलाव का एक अद्भुत मॉडल
विनोबा स्कूल में शिक्षक पेशेवर विकास के तहत ग्रोथ साइकिल के माध्यम से शिक्षकों को बदलाव के वाहक के रूप में उभारा गया। इस योजना के तहत टीम हर्डल, कैप्सूल प्रशिक्षण, कक्षा मॉनिटरिंग, एक-एक करके फीडबैक, पुरस्कार और पहचान जैसे पहलुओं को शामिल किया गया। इससे सरकारी स्कूल के शिक्षकों के प्रति बनी नकारात्मक धारणा को तोड़ने में भी सफलता मिली।
यह भी पढ़े- पत्रकारों की सुरक्षा का कानून प्रदेश और देश में लागू करने की मांग का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा
बढ़ी उपस्थिति और दक्षता
इस मॉडल के तहत स्कूल में छात्रों और अभिभावकों को जायफुल लर्निंग के माध्यम से जोड़ा गया, जिससे उपस्थिति में सुधार हुआ और छात्रों की दक्षता भी बढ़ी। कक्षा 1 से 12 तक अंग्रेजी और हिंदी माध्यम में संचालित इस स्कूल में 650 से अधिक छात्र हैं। इनमें से 90% से अधिक छात्र विभिन्न गतिविधियों में पूरे वर्ष सक्रिय रूप से शामिल रहते हैं।
नवाचारों से सजी रही यात्रा
ग्रोथ साइकिल में नवाचार की लहर चलाने के लिए प्रधानाध्यापक संध्या वोरा, उप प्रधानाध्यापक गजेंद्र सिंह राठौर, मुख्य शिक्षक अनिल मिश्रा और अन्य शिक्षकों ने मिलकर इस योजना को साकार किया। विनोबा मॉडल ऑफ पेरेंटल इंगेजमेंट, सामुदायिक एसए लर्निंग रिसोर्स, इनोवेटिव डेटा ट्रैकिंग जैसे कई नवाचारों को जोड़ते हुए स्कूल में एक सकारात्मक और आसान लर्निंग का माहौल तैयार किया गया।
टी फॉर एजुकेशन ने विश्वभर के स्कूलों से विभिन्न श्रेणियों में फरवरी 2024 तक विस्तृत आवेदन मांगे थे। हजारों आवेदनों में से इनोवेशन श्रेणी में रतलाम के सीएम राइज विनोबा स्कूल का चयन हुआ। स्कूल के उप-प्रधानाचार्य एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक गजेंद्र सिंह राठौर को इस श्रेणी में स्कूल लीडर के रूप में चयनित किया गया।