Advertisment

पूर्व CM शिवराज सिंह को देख रोईं लाड़ली बहनें देखे पूरा मामला

author-image
By Himanshu Ghodki
New Update
पूर्व CM शिवराज सिंह को देख रोईं लाड़ली बहनें देखे पूरा मामला

पूर्व CM शिवराज सिंह को देख रोईं लाड़ली बहनें देखे पूरा मामला मध्य प्रदेश की सियासत में मुख्यमंत्री के तौर पर चौका लगाकर शिवराज सिंह चौहान भले ही अब सीएम पद पर नहीं हैं लेकिन उनके चाहने वालों का हुजूम उन्हें जगह-जगह घेर रहा है इसमें सबसे आगे उनकी वो बहने हैं जिनके लिए शिवराज सिंह चौहानलाड़ली बहना योजना लाए थे।

Advertisment

भाई और मामा के नाम से मशहूर शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने का फैसला राज्य की महिलाओं को… मंजूर नहीं है नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के बाद भी महिलाएं शिवराज सिंह चौहान को घेर कर रोने लगी थीं तो अब विदिशा से भी ऐसी ही तस्वीरें देखने को मिल रही है

यह भी पढ़िए-सीएम बनते ही मोहन यादव ने क्या दिया पहला आदेश देखे यहाँ ?

Advertisment

एक प्रोग्राम में शिरकत करने के लिए विदिशा पहुंचे शिवराज सिंह चौहान को देखकर महिलाएं रोने लगी वीडियो में दिख रहा है कि यहां कईं सारी महिलाएं उन्हें घेरकर रोने लगीं. महिलाएं बार-बार यही कहतीं हैं कि उन्होंने शिवराज भइया के चेहरे पर वोट दिया था लेकिन मुख्यमंत्री किसी और को बना दिया गया ऐसे में उन लाड़ली बहनों का ख्याल अब कौन रखेगा? इन जज्बातों पर, इन सवालों पर शिवराज सिंह चौहान भी अपने आंसू नहीं रोक पाए भावुक हुए शिवराज सिंह चौहान की आंखों से भी आंसू बहने लगे वो बार-बार महिलाओं को देखते हैं आंखों से चश्मा उतारते हैं आंसू पोछते हैं शिवराज सिंह चौहान काफी देर तक महिलाओं को चुप कराने की कोशिश करते रहे खुद अपने आंसू पोछते हुए शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं से कहा कि जिऊंगा तो आपके लिए और मरना पड़ा तो भी आपके लिए मरूंगा बहनों मैं आपका था, आपका हूं और आपका ही रहूंगा।

विदिशा के बाढ़ वाले गणेश मंदिर पर शिवराज सिंह चौहान के स्वागत में बड़ी संख्या में उमड़ी महिलाओं ने नारे लगाए बहनों का भाई कैसा हो शिवराज भईया जैसा हो शिवराज जी तुम राज करो जैसे नारों से मंदिर के आस-पास का पूरा इलाका गूंज उठा.

यह भी पढ़िए-मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ किस किस को मिला कोन सा कार्यभार देखे यहाँ

एक जगह शिवराज सिंह चौहान की गाड़ी रुकी तो उनको चाहने वालों का मेला उनके इर्द-गिर्द लग गया इस भीड़ में ज्यादातर युवा थे सभी की आंखों में बस यही सवाल था कि आखिर मामा को सीएम क्यों नहीं बनाया गया सियासत में ऐसी मुहब्बत, ऐसा प्यार बहुत कम सफेदपोशों के हिस्से आता है जिसमें किसी का दिल भारी होता है मन उदास होता है और आंखों से आंसूओं का झरना फूट पड़ता है सभी के लबों पर एक ही बात होती है हमारा मामा, हमारा भाई ये आज की राजनीति में बहुत दुर्लभ है

Advertisment
Latest Stories