CM vs PM: राजस्थान में छिड़ी नई सियासी जंग, बगावत से बचने के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने PM मोदी को दी ये सलाह ? राजस्थान में विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे दिग्गजों के बीच जमकर ज़ुबानी जंग हो रही है। सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब सीधे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हल्ला बोल दिया है। बीजेपी ने राजस्थान में पीएम मोदी के फेस पर विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इसी को लेकर सीएम गहलोत ने पहली बार पीएम मोदी पर बड़ा सियासी हमला करते हुए कटाक्ष किया।
यह भी पढ़े :- Rajasthan Congress politics: कर्नाटक की तर्ज पर राजस्थान के चुनावी रण में उतरेगी कांग्रेस
CM गहलोत और PM के बीच कैसा विवाद ?
CM vs PM गहलोत ने कहा कि अव्वल तो राजस्थान बीजेपी को कोई स्थानीय नेता नहीं मिला, जो पीएम के चेहरे पर चुनाव लड़ने की तैयारी की जा रही है। गहलोत यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि बीजेपी में फूट पड़ चुकी है। पीएम मोदी की इज्जत अब उनकी ही पार्टी के नेता नहीं करते हैं। बीजेपी में जल्द ये बगावत बड़ा रूप ले सकती है। राजस्थान बीजेपी में अंदरखाने खूब गुटबाजी है। सहमति नहीं बनने की वजह से अब तक बीजेपी किसी नेता का नाम भी सीएम के तौर पर तय नहीं कर पाई है। आगे भी किसी नाम पर एकमत होने की गुंजाइश भी बेहद कम ही नज़र आ रही है। यही वजह है कि अब जब चुनाव को बहुत कम वक्त बचा है तो पार्टी नेता पीएम मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं।
CM vs PM:राजस्थान में छिड़ी नई सियासी जंग, बगावत से बचने के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने PM मोदी को दी ये सलाह ?
गहलोत की टिप्पणी से भड़की BJP (CM vs PM)
बीजेपी खेमे की तरफ से आ रही ऐसी ख़बरों पर गहलोत ने ज़ोरदार वार किया है। सीएम ने कहा पीएम मोदी का उनकी ही पार्टी में अब सम्मान खत्म होता जा रहा है। ये उनके चिंता की बात होनी चाहिए, क्योंकि पब्लिक में उनकी जो रेस्पेक्ट थी, वो तो पहले ही कम हो गई है। अब उनकी पार्टी में भी लगातार रेस्पेक्ट कम होती जा रही है। जयपुर के दुर्गापुर कृषि अनुसंधान केंद्र में युवा नीति ड्राफ्ट प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम के बाद गहलोत ने मीडिया से बातचीत में ये बातें कहीं। अगर अभी तक आपने प्रदेश तक को सब्सक्राइब नहीं किया है तो कर लें हमारा वादा है कि हम आपसे जुड़ी हर ख़बर को अब तक ज़रूर पहुंचाएंगे।