Tuesday, November 28, 2023
Homeमुख्य खबरेंसीएम योगी पहुंचेंगे आज कानपुर, दो कार्यक्रमों में लेंगे भाग, देखे क्या...

सीएम योगी पहुंचेंगे आज कानपुर, दो कार्यक्रमों में लेंगे भाग, देखे क्या है इनका दिन भरे का शेड्यूल!

सीएम योगी पहुंचेंगे आज कानपुर, दो कार्यक्रमों में लेंगे भाग, देखे क्या है इनका दिन भरे का शेड्यूल! बता दे, कानपूर और बुंदेलखंड क्षेत्र के लगभग 17 जिलों की 52 विधानसभा क्षेत्रों से लगभग 1 लाख अनुसूचित जाति के लोगो को अनुसूचित सम्मेलन लाने का प्लान बना है। इतना ही नहीं इस सम्मलेन में सांसदों और विधायकों को भीड़ लाने का लक्ष्य भी रखा गया है। आज सीएम योगी आदित्यनाथ कानपुर पहुंचने वाले है। कानपूर पहुंचकर वह यहां पर दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले है। तय प्रोग्राम के हिसाब से वह सबसे पहले बीजेपी के अनुसूचित जाति सम्मेलन में दोपहर 12.35 बजे किदवई नगर के साउथ क्रिकेट मैदान में बने हैलीपैड पहुंचने वाले है।

मुख्यमंत्री पांडु नगर स्थित आईटीआई मैदान में लगभग 2 बजे पहुंचेंगे

Threatening To Kill UP CM Yogi Adityanath On Message ANN | योगी आदित्यनाथ  को जान से मारने की धमकी, मैसेज में कहा- चार दिन में मेरा जो कर सकते हो कर लो

यहां से वह बगल में ही स्थित राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में सम्मेलन स्थल पर पहुंचने वाले है। वहां से मुख्यमंत्री पांडु नगर स्थित आईटीआई मैदान में लगभग 2 बजे के करीब पहुंचने वाले है। इसके बाद में जेके मंदिर में आयोजित किए गए 1001 महिलाओं को सिलाई मशीन वितरण का प्रोग्राम रखा गया है जिसमे वह हिस्सा लेने वाले है। सीएम योगी इसके बाद लगभग 3.10 बजे यहां से लखनऊ के लिए निकल जायेंगे। इसके बाद सीएम यहां पहुंचकर 500 करोड़ से अधिक की योजनाओं को शिलान्यास व लोकार्पण करने वाले है।

यह भी पढ़े: देश भर में आयोजित होंगे आज रोजगार मेले, पीएम मोदी स्वयं सौपेंगे 51000 नवयुवको को नियुक्ति पत्र!

कानपूर और बुंदेलखंड क्षेत्र के लगभग 17 जिलों की 52 विधानसभा क्षेत्रों से लगभग 1 लाख अनुसूचित जाति के लोगो को अनुसूचित सम्मेलन लाने का प्लान बना है। इतना ही नहीं इस सम्मलेन में सांसदों और विधायकों को भीड़ लाने का लक्ष्य भी रखा गया है। इस आयोजित सम्मलेन में इस क्षेत्र के विधायकों, सांसदों और प्रदेश व केंद्र सरकार में मंत्रियों को खास तवज्जो मिलेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दिन भरे का शेड्यूल

CM Yogi Adityanath Strict Instructions Responsibility And Accountability Of  Officers Will Be Decided On Law And Order | कानून-व्यवस्था पर तय होगी  अधिकारियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही, सीएम ...

योगी आदित्यनाथ आज लगभग दोपहर 12.35 बजे- साउथ क्रिकेट एकेडमी किदवई नगर हेलीपैड पर पहुंचने की खबर है। जिसके बाद वह लगभग 12.40 बजे- हेलीपैड से कार से जनसभा के लिए होने की जानकारी मिली है। ठीक इसी के बाद वह लगभग 12.45 बजे- जनसभा स्थल डॉ. चिरंजीलाल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज किदवई नगर पहुंचने वाले है। यहां से फ्री होते ही वह लगभग 13.50 बजे तक- जनकल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास व जनसभा को संबोधित करने वाले है।

यह भी पढ़े: बीजेपी के पूर्व विधायक दो बार चुनाव हारने के बाद भी चुने गए प्रत्याशी, अब जनता से मंच पर मांगते नजर आये माफ़ी!

सीएम योगी आदित्यनाथ इसके बाद लगभग 13.55 बजे- वापस साउथ क्रिकेट एकेडमी हेलीपैड पहुंचने वाले है। फिर वहां से 14.00 बजे- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पाण्डुनगर हेलीपैड जायेंगे। इसके बाद 14.20 बजे- जेके मंदिर परिसर पहुंचने वाले है। इसके बाद सीएम योगी लगभग 15.00 बजे तक-समूह की महिलाओं को सिलाई मशीन वितरण करने वाल है। जिसके बाद पुरे कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद वह 15.10 बजे- पाण्डुनगर हेलीपैड से लखनऊ के लिए निकलने वाले है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular