Advertisment

आगर-मालवा: कलेक्टर श्री सिंह ने की जनसुनवाई, निराकरण हेतु प्राप्त हुए 41 आवेदन

author-image
By Ankush Baraskar
New Update
कलेक्टर श्री सिंह ने की जनसुनवाई, निराकरण हेतु प्राप्त हुए 41 आवेदन

आगर-मालवा/संवाददाता संजय चौहान :- कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय पर 41 आवेदनों पर जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए 41 आवेदकों द्वारा आवेदन देकर अपनी समस्या के निराकरण का अनुरोध किया। कलेक्टर श्री सिंह ने निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर अधिकारियों से निराकरण करवाया तथा शेष आवेदन संबंधित विभाग को निराकरण के लिए सौंपे गए।

Advertisment

यह भी पढ़िए :- Susner : खुशियों की दास्ताँ ! दिव्यांग गिरधारीलाल को एडिप योजना में मिली मोटराईज्ड ट्रायसिकल

जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती किरण बरवडे, डिप्टी कलेक्टर श्री सर्वेश यादव सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे। आवेदिका शेहनाज बी निवासी निपानिया बैजनाथ ने संबल योजना अन्तर्गत अनुग्रह सहायता स्वीकृत करवाने हेतु आवेदन दिया। आवेदिका ने बताया कि उसके पति की आकस्मिक मृत्यु वर्ष 2020 में हो गई थी, पति का संबल कार्ड बना होने पर अत्येंष्टि एवं अनुग्रह सहायता के लिए ग्राम पंचायत में आवेदन करने के बाद भी सहायता नहीं मिली है, अन्त्येष्टि एवं अनुग्रह सहायता का लाभ दिलवाया जाए।

आवेदिका मांगीबाई निवासी नलखेड़ा ने जनसुनवाई में आवेदन देकर बताया कि भूमि हड़पने की मंशा से अनावेदक बंशीलाल द्वारा आवासीय झोपड़ी को आग लगाकर जला दी है, झोपड़ी के साथ उसमें रखी सभी घरेलू सामग्री जलकर नष्ट हो गई है। अनावेदक के विरूद्ध कार्यवाही करते आर्थिक क्षतिपूर्ति की भरपाई करवाएं। जनसुनवाई में विनायक सिटी आगर के रहवासियों ने पानी की समस्या को दूर करवाने हेतु आवेदन दिया। आवेदन में बताया कि कॉलोनी में लगभग 300 मकान बन चुके है, उक्त घरों के लिए एक मात्र बोरवेल होने से पानी के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कॉलोनीवासियों की पानी की समस्या का निराकरण करवाया जाए।

यह भी पढ़िए :- Pandhurna : गरीब आदिवासी महिलाओं ने मांगा भूमि का पट्टा और सड़क,बिजली और पानी

आवेदक गिरधारी निवासी गुदरावन ने प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत आवास का निर्माण करवाने हेतु राशि जारी करवाने, छात्र जितेन्द्र समरावत ने बीए फर्स्ट ईयर की छात्रवृत्ति दिलवाने, अमरलाल निवासी देवली ने आवासीय पट्टा प्रदान करवाने एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की द्वितीय किश्त प्रदान करवाने, शुभम भिलाला निवासी पायली ने कृषि भूमि विक्रय की अनुमति प्रदान करवाने सहित अन्य समस्या एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन आवेदकों द्वारा दिए गए।

Advertisment
Latest Stories