जिला पांढुरना:- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के कार्यक्रम के अनुसार 17 नवंबर को मतदान होगा और एक दिन पूर्व 16 नवंबर को मतदान दलों को मतदान सामग्री और ईवीएम का वितरण कर मतदान केंद्रों के लिए रवाना करेंगे। इस दौरान सभी मतदान दलों की सकुशल रवानगी और वापसी, मतदान दिवस के एक दिन पूर्व और मतदान दिवस के सभी प्रतिवेदन समय पर पहुंचने में जिले की कम्युनिकेशन टीम और आईटी टीम की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होगी।
यह भी पढ़े: विधानसभा निर्वाचन के महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर एक अधिकारी निलंबित
आपसी समन्वय में रहते हुए सभी जानकारियां समय पर भेजना सुनिश्चित करें

उन्होंने निर्देश दिये कि दोनों टीमें 16 और 17 नवंबर को बेहतर आपसी समन्वय में रहते हुए सभी जानकारियां समय पर भेजना सुनिश्चित करें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्प आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिले की कम्युनिकेशन टीम और आईटी टीम नोडल अधिकारियों और सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने दोनों दिन किए जाने वाले कार्य की बारीकियां सिखायीं और सभी महत्वपूर्ण संपर्क नंबर सभी संबंधितों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जिला नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी और मास्टर ट्रेनर सभाकक्ष में उपस्थित थे

बैठक में सीईओ जिला पंचायत एवं रिटर्निंग अधिकारी छिंदवाड़ा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सहायक कलेक्टर व संयुक्त कलेक्टर सहित कम्युनिकेशन टीम और आईटी टीम के जिला नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी और मास्टर ट्रेनर सभाकक्ष में उपस्थित थे। विधानसभा स्तरीय टीम वीसी के माध्यम से शामिल थी।
गुड्डू कावले की रिपोर्ट जिला पांढुरना