Rajpal Yadav wife: कॉमिडी के सरताज Rajpal Yadav की पत्नी किसी बलखाते नगीने से कम नहीं है, देखते ही लोग हो जाते है मदहोश, राजपाल यादव को कौन नहीं जानता है। राजपाल यादव बॉलीवुड के उन शानदार अभिनेताओं में से एक है। जो पर्दे पर जब कभी भी आते हैं तब उनकी शानदार अदाकारी लोगों के दिलों को जीत लेती है। इन दिनों राजपाल यादव अपनी पत्नी की खूबसूरती की वजह से सोशल मीडिया में छाए हुए है। राजपाल यादव की पत्नी की खूबसूरती को देखकर सब इनके दीवाने हुए जा रहे है। लोग इनकी खूबसूरती के कायल बनते जा रहे है।
यह भी पढ़े: किसी हसीना से कम नहीं है चंदन प्रभाकर उर्फ़ चंदू चायवाला,…
राजपाल यादव की पत्नी है बेहद खूबसूरत

इंटरनेट पर फिलहाल राजपाल यादव की दूसरी पत्नी की तस्वीरें सामने आ रही है जिसमें उनकी खूबसूरती लोगों को बेहद पसंद आ गई है। अभिनेता राजपाल यादव की पत्नी ने सोशल मीडिया में आग लगा दी है। राजपाल यादव की पत्नी का नाम राधा यादव है। राधा यादव दिखने में बेहद ज्यादा खूबसूरत है। राधा यादव इंटनेट पर अपने हुस्न का जलवा बिखेर रही है। इनकी खूबसूरती एक मिशाल है।
कॉमिडी के सरताज Rajpal Yadav की पत्नी किसी बलखाते नगीने से कम नहीं है, देखते ही लोग हो जाते है मदहोश

हाल ही में हुए एक इवेंट में दोनों नजर आए थे। राजपाल यादव हाल ही में एक इवेंट में शिरकत करते नजर आ रहे थे और इस दौरान वह अपनी दूसरी पत्नी राधा यादव के साथ यहां पर शामिल हुए थे। राजपाल यादव की दूसरी पत्नी किसी भी तरह की चमक-दमक से खुद को दूर रखती है लेकिन इस इवेंट में जैसे ही उन्होंने अपने कदम को रखा तब सभी लोग उनकी सादगी के दीवाने हो गए। राधा यादव की सादगी लोगो के मन को खूब भा रही है। राधा की खूबसूरती पर लोग मर मिटते है।
कॉमिडी के सरताज Rajpal Yadav की पत्नी किसी बलखाते नगीने से कम नहीं है, देखते ही लोग हो जाते है मदहोश
यह भी पढ़े: एकांत में देखें इस बेशरमी से भरी Bold web series को,…
हसीनाएं भी फीकी पड़ जाती है राधा के आगे

राधा यादव अपनी खूबसूरती से कई हसीनाओं को पीछे छोड़ देती है। राधा यादव दो बेटियों की मां होने के बाद भी राधा यादव की खूबसूरत अदाओं में कोई कमी नहीं आई है। राजपाल यादव की पहली पत्नी की बेटी की भी परवरिश करती है जिससे उनके स्वभाव की लोग खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं। अभिनेता राजपाल यादव की शानदार अदाकारी को देखकर राधा उनके ऊपर मोहित हो गई थी और धीरे-धीरे इन दोनों का प्यार बढ़ने लग गया था। इनकी खूबसूरती किसी से छुपी नहीं है वह अपनी खूबसूरती से कई सारी एक्ट्रेस को धूल चटा देती है।