कंपनी की न्यू होंडा SUV आ रही 6 जून को ग़दर मचाने, जाने की होंगे खास फीचर्स और इंजन

कंपनी की न्यू होंडा SUV आ रही 6 जून को ग़दर मचाने, जाने की होंगे कास फीचर्स और इंजन, यह कार बेहद जबरदस्त होने वाली है. कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है. होंडा जल्द ही अपनी नई एसयूवी एलिवेट को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इस कार को कंपनी 6 जून 2023 को बाजार में उतारेगी. इस धमाकेदार कार में आपको किलर लुक के साथ तगड़े फीचर्स भी मिल जाते है.

होंडा एलिवेट के तगड़े फीचर्स

Honda Elevate Suv | New Honda Suv | Price & Features | honda elevate 2023 -  YouTube

होंडा एलिवेट में आपको बहुत जबरदस्त फीचर्स मिल जाते है. आगामी होंडा एलिवेट एसयूवी में उसी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किए जाने की संभावना है जो पांचवीं पीढ़ी की होंडा सिटी सेडान में मिलता है. इसकी लंबाई लगभग 4.2-4.3 मीटर होगी और इसका डिजाइन विदेशी बाजार में बिकने वाली CR-V और HR-V एसयूवी के डिजाइन जैसा हो सकता है.

HONDA LAUNCH ELEVATE SUV IN INDIA 2023 | PRICE, LAUNCH DATE, REVIEW |  UPCOMING CARS - YouTube

भरपूर फीचर्स के साथ इसे लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी भी मिलेगा. हालांकि, इस कार में एक सामान्य इलेक्ट्रिक सनरूफ दिखाई दे रहा है, जिससे लगता है कि इसमें पैनोरमिक सनरूफ नहीं होगा. होंडा एलिवेट की यह बाइक बहुत जबरदस्त साबित हो सकती है. यह कार ढेरों फीचर्स से लोडेड हो सकती है.

होंडा एलिवेट का पावरफुल इंजन

Honda Confirms Name Of New Upcoming Compact SUV Will Be Called Elevate In  Indian Market, Honda की नई Compact SUV का नाम होगा 'एलिवेट', अभी से छूटने  लगे मुकाबले के पसीने |

होंडा एलिवेट में आपको बेहद पॉवरफुल इंजन मिल जाता है. पहला 121 बीएचपी 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा, जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और सीवीटी के साथ जोड़ा जाएगा. इसे दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ 1.5-लीटर एटकिंसन साइकिल पेट्रोल स्ट्रांग हाइब्रिड यूनिट भी मिलनी चाहिए जो एक ई-सीवीटी से जुड़ी होगी. कंपनी ने अपनी इस कार की कीमतों से फिलहाल पर्दा नहीं उठाया है. यह होंडा एलिवेट की शानदार गाड़ी आपको जल्द मार्केट में बवाल मचाती नजर आने वाली है.

Leave a comment