कांग्रेस में बगावत ने पकड़ा जोर, गुस्साए कार्यकर्ताओं ने पीसीसी के सामने दिग्विजय सिंह के पुतले में लगाई आग! चुनाव के दौर में लगातार सियासत में हलचल मचती नजर आ रही है। जैसे-जैसे प्रदेश भर में चुनाव नजदीक आ रहे है। वैसे-वैसे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। कल यानि शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने कार्यकर्ता जमकर विरोध प्रदर्शन करते नजर आए। इतना प्रतिबन्ध होने के बाद भी गुस्साए कार्यकर्ताओ ने वरिष्ठ नेताओं का पुतलों में आग लगा दी।
एमपी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के 229 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जा चुके है। कांग्रेस की पहली लिस्ट को लेकर बवाल कम नहीं हुआ था की अब दूसरी लिस्ट ने और बवाल मचा दिया है। जिसके चलते कार्यकर्ताओं का गुस्सा चरम सीमा पर है।
पार्टी वर्कर्स ने फूंका राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का पुतला

जानकारी के लिए बता दे की गुस्से में आकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने पार्टी वर्कर्स ने आज राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का पुतला फूंक दिया है। आज पवई और सेवढ़ा विधानसभा सीट के सैकड़ों नाराज कार्यकर्ता देश कांग्रेस कार्यालय गए हुए थे। जहां उन्होंने कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। सभी कार्यकर्ता पवई विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री मुकेश नायक और सेवड़ा सीट से घनश्याम सिंह को टिकट देने से नारज थे। इन लोगो का कहना है की पार्टी ने अगर सीटों पर प्रत्याशी कों बदला तो कांग्रेस को हारना पड़ सकता है। इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं ने दिग्विजय सिंह पर अपने नेता दामोदर का टिकट कटवाने का गंभीर आरोप भी लगाया है।
कांग्रेस में बगावत ने पकड़ा जोर, गुस्साए कार्यकर्ताओं ने पीसीसी के सामने दिग्विजय सिंह के पुतले में लगाई आग!
यह भी पढ़े: अखिलेश के बयान पर सीएम शिवराज ने किया पलटवार कहा – कही पर दोस्ती तो कही पर कुश्ती!
टिकट बदलने पर भी विरोध

कांग्रेस द्वारा दूसरी लिस्ट में जिन सीटों पर प्रत्याशी बदल दिए है, वहां पर भी विरोध जताया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी द्वारा जिन नेताओं का टिकट बदला है, अब वो लोग नाराज होकर बैठे है। पूर्व प्रत्याशी अवधेश नायक ने दतिया से पार्टी के खिलाफ मोर्चा खड़ा कर दिया है। अब वह कह रहे है की अब वह अपने समर्थको के साथ रायसुमारी करेंगे और इसके बाद में ही कोई बड़ा फैसला लेंगे। वही दूसरी और गोटेगांव से शेखर चौधरी का भी नाम काटा जा चुका है जिसपर वह नाराज होकर बैठे है। साथ ही भोपाल की बैरसिया, हुजूर, दक्षिण पश्चिम, नर्मदापुरम की सुहागपुर सीट पर भी दावेदार नाराज होकर बैठे हुए है।
विरोध जताते हुए कपड़े फाड़े और मुंडन कराया

वही एक और नाराज कार्यकर्ताओं ने श्यामला हिल्स स्तिथ कमलनाथ के बंगले पर श्यामला हिल्स स्तिथ कमलनाथ के बंगले पर विरोध प्रदर्शन किया है। साथ ही भोपाल की बैरसिया विधानसभा से टिकट की दावेदारी कर रहे राम भाई मेहर के समर्थकों ने बड़ी संख्या में कमलनाथ के बंगले पर जा पहुंचे। और वहां मेहर को टिकट ना मिलने पर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने इस सीट पर जयश्री हरीकिरण को प्रत्याशी के रूप में खड़ा किया है।