Tuesday, November 28, 2023
Homeराजनीतिकांग्रेस ने बहू निधि जैन को जेठ शैलेंद्र जैन के खिलाफ दिया...

कांग्रेस ने बहू निधि जैन को जेठ शैलेंद्र जैन के खिलाफ दिया टिकट, लगातार बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं!

मध्यप्रदेश में अगले महीने 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके पहले बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं। जब से पार्टी ने प्रत्याशियों का नाम एनाउंस किया है, तब से बगावत का दौर थम ही नहीं रहा है। सागर जिले की बंडा, नरयावली विधानसभा के बाद अब सागर सीट पर बीजेपी में बगावत शुरू कर दी है। सागर विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी कर रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुकेश जैन ढाना ने बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद से उनके आम आदमी पार्टी जॉइन करने और चुनाव लड़ने के अटकलें लगाए जा रहे हैं।

बीजेपी ने शैलेंद्र जैन का नाम एनाउंस कर दिया

बता दें कि, सागर से बीजेपी ने शैलेंद्र जैन का नाम एनाउंस कर दिया है। यहां से शैलेंद्र जैन तीन बार से विधायक हैं। मुकेश जैन बीजेपी के स्थानीय बड़े नेता हैं, जो उमा भारती के खास माने जाते हैं। सूत्रों के अनुसार, मुकेश जैन ने इस्तीफे देते हुए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को एक पात्र लिखा, जिसमे उन्होंने लिखा कि- “नीति और सिद्धांत की बात करने वाली बीजेपी में जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं का कोई सम्मान नहीं बचा है। लगातार उनकी उपेक्षा की जा रही है। धन-बल के आधार पर पार्टी में शामिल हुए लोग अपना वर्चस्व स्थापित कर रहे हैं। नीतियों के आधार पर लंबे समय से संघर्ष कर रहे कार्यकर्ताओं के स्वाभिमान की रक्षा भी नहीं हो पा रही है।

यह भी पढ़े: मासूम और बेगुनाह बच्चों को भी हमास के आतंकियों ने नहीं छोड़ा, आइए जानते क्या है नया अपडेट!

सच्चे कार्यकर्ताओं की पार्टी को कोई जरूरत नहीं दिख रही है

इस बात से में बेहद आहत हूं”। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, “पार्टी चंद लोगों की बापौती हो गई है। जनसंघ से लेकर बीजेपी को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनाने में कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान है लेकिन अब अच्छे और सच्चे कार्यकर्ताओं की पार्टी को कोई जरूरत नहीं दिख रही है”। विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियों ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। वहीं कांग्रेस ने भी अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। जिसमें 85 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है। अब केवल बैतूल जिले की आमला सीट पर प्रत्याशी घोषित होना बाकि है। दूसरी सूची में कांग्रेस ने सागर विधानसभा से निधि जैन को अपना प्रत्याशी बनाया है।

कांग्रेस और बीजेपी के साथ ही जेठ और बहू के बीच जंग देखने को मिलेगी

वहीं बीजेपी ने शैलेंद्र जैन को अपना प्रत्याशी बनाया है। ये दोनों ही प्रत्याशी न सिर्फ एक ही परिवार के बल्कि दोनों के बीच जेठ बहू का रिश्ता है। अब आने वाले दिनों में कांग्रेस और बीजेपी के साथ ही जेठ और बहू के बीच जंग देखने को मिलेगी। सागर विधानसभा से तीन बार से विधायक रहे शैलेंद्र जैन को इस बार बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है, तो वहीं कांग्रेस ने देवरी से कांग्रेस विधायक रहे सुनील जैन की पत्नि निधि को अपना प्रत्याशी बनाया है। शैलेंद्र और सुनील जैन सगे भाई हैं। नगरीय निकाय चुनावों में सुनील जैन की पत्नी निधि जैन कांग्रेस से मेयर की प्रत्याशी थीं। ऐसे में बीजेपी विधायक होने के कारण शैलेंद्र जैन पर राजनीतिक दबाव बन गया और जैसे-तैसे उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी संगीता तिवारी को मेयर बना दिया।

यह भी पढ़े: पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन कहां रह गई पीछे? प्वाइंट्स टेबल का खेल अब काफी रोमांचक हुआ!

शैलेंद्र और निधि के आमने- सामने होने से मुकाबला जबरदस्त होगा

लेकिन इस बार खुद शैलेंद्र और निधि के आमने- सामने होने से मुकाबला जबरदस्त होने वाला है। सागर विधानसभा सीट पर लंबे समय जैन प्रत्याशी ही जीतते आ रहे हैं। यही कारण है कि कांग्रेस ने भी निधि को टिकट देना सही समझा। साल 1993 में बीजेपी प्रत्याशी सुधा जैन ने कांग्रेस विधायक मोतीलाल जैन को महज 669 वोटो की हारा दिया था। जिसके बाद से सुधा जैन और मौजूदा विधायक शैलेंद्र जैन तीन-तीन बार विधायक बन चुने गए। लगातर लंबे समय से जैन प्रत्याशी ही की जीत देखते हुए पार्टियों को मजबूरन जैन प्रत्याशी ही मैदान में उतारने पड़े। अब देखना ये होगा कि, बहू और जेठ के बीच में इस युद्ध में कौन जीतेगा। वहीं बीजेपी के क्षेत्रीय नेताओं और कार्यकर्ताओं की नाराज़गी भी खुलकर सामने आई।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular