Advertisment

कांग्रेस और सपा मिलकर निकलेंगे यूपी जीतने, मुरादाबाद लोकसभा सपा के पाले मे

author-image
By Himanshu Ghodki
New Update
कांग्रेस और सपा मिलकर निकलेंगे यूपी जीतने, मुरादाबाद लोकसभा सपा के पाले मे

मुरादाबाद संवाददाता/सलमान युसूफ :-कांग्रेस और सपा मिलकर निकलेंगे यूपी जीतने, मुरादाबाद लोकसभा सपा के पाले मे अंतिम घड़ी मे सपा और कांग्रेस में सीट बंटवारा तय हो गया l कांग्रेस उप्र में सत्तरह सीटों पर चुनाव लड़ेगी l मुरादाबाद मंडल की सिर्फ अमरोहा सीट ही कांग्रेस के खाते में पहुंची है ल प्रदेश की राजनीति फिर करवट लेती नज़र आ रही है l

Advertisment

यह भी पढ़िए-दिल्ली में चल रहे किसानों के धरना प्रदर्शन के समर्थन में हरदा किसान कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन

आपको बता दे की पांच साल बाद फिर सपा और कांग्रेस मिलकर बीजेपी से मुकाबला करेगी l लेकिन इस बार बसपा ने अकेले लड़ने का एलान किया है l भाजपा के बढ़ते जनाधार को रोकने के लिए अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने फिर हाथ मिलाया है । पूरे प्रदेश में ‘दो लड़कों की जोड़ी’ के कमाल की चर्चा खूब होती दिखी मानी जा रही है ।

ऐसा भी माना जा रहा है कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर गठबंधन को रचने और जमीन पर उतरने में बड़ी भूमिका निभाते दिखे थे। गठबंधन के पीछे प्रियंका गांधी का अहम रोल माना जा रहा है l समाजवादी पार्टी 63 और कांग्रेस 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।

Advertisment

वाराणसी समेत उन सीटों से सपा अपने उम्मीदवार हटाएगी जो गठबंधन के तहत कांग्रेस के पाले में गई है। बुधवार को कांग्रेस व सपा के संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में सीट बंटवारे का ऐलान किया गया।

यह भी पढ़िए-प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री उज्ज्वल सिंह चौहान एवं नगर पालिका अध्यक्ष संदीप ने ली भाजपा की सदस्यता

आपको बता दे की कांग्रेस को गठबंधन में 17 सीटें मिलीं हैं जिसमें रायबरेली, अमेठी, कानपुर सीट कांग्रेस को मिली है l फतेहपुर सीकरी, बांसगांव, सहारनपुर सीट, प्रयागराज, महाराजगंज, वाराणसी, अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मथुरा, सीतापुर, बाराबंकी, देवरिया सीट कांग्रेस को मिल रही है l खबरों में कहा गया है कि एक या दो सीटों पर समय के अनुसार संशोधन भी होने की सम्भावना है l

Advertisment
Latest Stories