मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इन दिनों सियासी मिजाज गर्म कुछ ज्यादा ही गर्म नजर आ रहा है। चुनाव के इस दौर में हर दिन किसी न किसी नेता के बयान सामने आते है जिसे लेकर सियासी वार-पलटवार का दौर जारी हो जाता है। हाल ही में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के कपडे फाड़ने वाली टिप्पणी की थी। जिस पर अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच से निशाना साधा है।
कांग्रेस हर चीज को बर्बाद करना चाहती है – सिंधिया
सिंधिया ने कहा कि राज्य के मतदाता ऐसे नेताओं को सरकार बनाने की बिल्कुल अनुमति नहीं देंगे। कांग्रेस हर चीज को बर्बाद करना चाहती है। मेरी सोच लोगों के विकास के लिए काम करना और अपनी पार्टी के संगठन को मजबूत करना है। वही सिंधिया आगे कहते है की अगर कांग्रेस के नेता ऐसी बात कर रहे हैं तो सत्ता मिलने पर मध्य प्रदेश की जनता का क्या होगा? इसका अनुमान अभी से लगाया जा सकता है लेकिन मेरा मानना है कि लोग ऐसा नहीं होने देंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कांग्रेस ने अपने 15 महीने के शासन में प्रदेश को बर्बाद कर दिया।
यह भी पढ़े: अशोक गहलोत के मुताबिक राजस्थान में जनता किसके साथ? चुनाव से पहले सियासी तकरार तेज होती जा रही!
साधारण बीजेपी कार्यकर्ता हैं और पार्टी के निर्देशों का पालन करते हैं
लोग विपक्षी दल और उसके दो वरिष्ठ नेताओं को माफ नहीं करेंगे। साथ ही उन्होंने अपने गृह क्षेत्र ग्वालियर से चुनाव लड़ने पर कहा कि वो एक साधारण बीजेपी कार्यकर्ता हैं और पार्टी के निर्देशों का पालन करते हैं। इतना ही नहीं सिंधिया ने कांग्रेस के वचनों पर कटाक्ष करते हुए कहा की उनके वचनों की लिस्ट बड़ी लंबी होती है लेकिन पूरी एक भी नहीं होती मैनिफेस्टो बनाना, उसमे अनेक तरह के लुभानवी मुद्दों को डालना ये बहुत आसान है।