कांग्रेस पार्टी ने बदले अपने उम्मीदवार, सुमावली से अजब सिंह तो वही बड़नगर से मुरली मोरवाल को मिला टिकट, एमपी में कांग्रेस ने उम्मीदवारों के विरोध और जमीन से मिले फीडबैक को नजर रखते हुए चार उम्मीदवारों का नाम बदले है। बता दे कांग्रेस की पार्टी ने एमपी में असंतुष्टों की नाराजगी को ख़तम करने के लिए चार प्रत्याशियों के नाम बदल दिए है। वर्तमान में मौजूदा विधायक अजय सिंह कुशवाहा और मुरली मोरवाल को एक बार फिर उम्मीदवार के रूप में खड़ा किया है।
कांग्रेस नेतृत्व को उम्मीदवार बदलने को मजबूर हो गए

इन दोनों ही विधायकों के टिकट पहले कट चुके थे। लेकिन जमीन को लेकर विरोध किया गया तो कांग्रेस नेतृत्व को उम्मीदवार बदलने को मजबूर हो गए। एमपी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा 230 सीटों पर प्रत्याशी उतारने के पश्च्यात बुधवार को अपने चार प्रत्याशियों को बदलना पड़ा है। सुमावली में कुलदीप सिकरवार की बजाय एक बार फिर विधायक अजब सिंह कुशवाहा को ही टिकट मिला है।
यह भी पढ़े: कांग्रेस की सरकार बनते ही प्रदेश भर में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बनेगा नया कानून – पीसीसी चीफ कमलनाथ
मुरली मोरवाल को प्रत्याशी के रूप में चुना गया

इतना ही नहीं कांग्रेस पार्टी ने बड़नगर से राजेन्द्र सिंह सोलंकी की जगह फिर से एक बार विधायक मुरली मोरवाल को प्रत्याशी के रूप में चुना गया है। साथ ही अलावा पिपरिया से गुरुचरण के बजाय वीरेंद्र बेलवंशी को चुना गया है। इसकी जगह जावरा में हिम्मत श्रीमाल के बजाय वीरेंद्र सोलंकी को प्रत्याशी के रूप में चुना गया है। कांग्रेस पार्टी द्वारा दूसरी लिस्ट में से भी तीन प्रत्याशियों को बड़ा दिया है।
दतिया में अवधेश नायक को टिकट दिया गया था
कांग्रेस पार्टी द्वारा दतिया में अवधेश नायक को टिकट दिया गया था लेकिन इसे बदलकर अब राजेंद्र भारती को चुनावी रण में उतारा गया है। इस क्षेत्र में बीजेपी की और से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा गया है। वही एक और शैलेंद्र सिंह का टिकट बदलकर अरविंद सिंह लोधी को टिकट दिया गया है। वही गोटेगांव से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति का टिकट काटकर उनको फिर एक बार फिर उम्मीदवार बनाया गया है। इससे पहले कांग्रेस ने शेखर चौधरी को प्रत्याशी के रूप में खड़ा किया था।