MG Motor India ऑटोमोबाइल सेक्टर की फोर व्हीलर बनाने वाली जानी मानी कंपनी है हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार mg motors ने अपनी धांसू कार Astor का एस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन लॉन्च कर दिया है. यह जबरदस्त एडिशन को 14.48 लाख रुपये से 15.77 लाख के प्राइस टैग के साथ मार्केट में उतारा गया है. Blackstorm Edition में इस कार को इंटरनल और एक्सटर्नल तक ब्लैककलर को शामिल किया है. कंपनी ने पहले MG Gloster का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन मार्केट में लॉन्च किया था. यह मॉडल सिर्फ 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है.यह ख़ास एडिशन दमदार फीचर्स और धांसू डिजाइन से मार्केट में धमाल मचा रहा है।
यह भी पढ़िए – मोतियों की खेती करके कम समय और कम लागत में कमाए लाखो रुपये जानिए कैसे करे खेती और बने रोडपति से करोड़पति

MG Astor का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन
वर्तमान में कंपनियों के बीच ब्लैक एडिशन की कारो को लेकर काफी घमासान चल रहा है इसी के चलते मार्केट में MG में अपनी Astor का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन लाया है दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स ने भी अपने कई मॉडल्स के ब्लैक एडिशन मार्केट में उतारे है. टाटा मोटर्स ब्लैक एडिशन को ‘डार्क एडिशन’ नाम से लॉन्च करती है. मारुति सुजुकी अपनी कारों को ब्लैक एडिशन के तहत डार्क ट्रीटमेंट देती है. फोक्सवैगन भी इसे डीप ब्लैक पर्ल (Deep Black Pearl) नाम से बाजार में उतारती है. इसी तरह एमजी ने भी मार्केट ट्रेंड को देखते हुए पहले ग्लोस्टर का ब्लैक एडिशन लॉन्च किया फिर अब एमजी एस्टर का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन भी लॉन्च कर दिया है।
डाइमेंशन में क्या हुआ अपडेट
इस कार के ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में कार की लंबाई या चौड़ाई की अगर हम बात करे तो जानकारी के अनुसार इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. कार की लंबाई पहले की तरह 4,323mm है. वहीं इसकी चौड़ाई 1,809mm और 1,650mm है. कार का व्हीलबेस 2,585mm है.
MG Astor का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन का शानदार लुक
ब्लैक एडिशन के लुक की अगर हम बात करे तो एमजी एस्टर के इस एडिशन में ऑल ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है यानी कार के अंदर आपको हर एक चीज काले रंग की ही नजर आएगी. हालांकि, सीटों पर स्टिचिंग यानी सिलाई रेड कलर से की गई है. कार में एसी वेंट्स के कॉर्नर्स को भी रेड रखा गया है. इंटीरियर में आपको सॉफ्ट टच डैशबोर्ड मिलेगा जो फाइबर डिजाइन से लैस है. कार का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन स्मार्ट ट्रिम पर आधारित है.
यह भी पढ़िए – चाय बनाने के बाद बची हुई पत्ती अब नहीं जाएगी बेकार, दैनिक जीवन में बहुत उपयोगी है बची हुई चायपत्ती जानिए कैसे

MG Astor का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में मिलते है झमाझम फीचर्स
MG Astor का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में मिलते है झमाझम फीचर्स की अगर हम बात करे तो इस एडिशन में सेफ्टी के लिए 2 एयरबैग्स, ABS, सभी व्हील्स पर डिस्क ब्रेक, एक रिवर्स कैमरा, थ्री पॉइंट सीटबेल्ट मिलती है. कार में सभी यात्रियों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर्स की सुविधा दी गई है. इस एडिशन में JBL ट्यून्ड स्पीकर्स मिलते हैं जो कि एक डीलर लेवल एक्सेसरी है. यह कार अपने शानदार डिजाइन और लुक के चलते काफी लोकप्रिय होने वाली है