Advertisment

Creta का मटकना भुला देगी Toyota की प्रीमियम SUV, चार्मिंग लुक और दमदार इंजन के साथ देखे स्टैण्डर्ड फीचर्स

Creta का मटकना भुला देगी Toyota की प्रीमियम SUV, चार्मिंग लुक और दमदार इंजन के साथ देखे स्टैण्डर्ड फीचर्स
New Update

Toyota Taisor - Creta का मटकना भुला देगी Toyota की प्रीमियम SUV, चार्मिंग लुक और दमदार इंजन के साथ देखे स्टैण्डर्ड फीचर्स टोयोटा ने भारत में ‘अर्बन क्रूजर टैसर’ नाम से ट्रेडमार्क फाइल कराया है। इसके फाइल होने के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी रीबैज्ड मारुति फ्रोंक्स को इस नाम से लॉन्च करेगी। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं कि गई है। आपको बता दें कि Maruti Fronx को बलेनो वाले प्लेटफॉर्म पर ही बनाया गया है। जिसे टोयोटा Glanza नाम से भारतीय बाजार में बेचती है।

Advertisment

यह भी पढ़िए-महज 44 हजार रुपयों में अपने घर ले आये Alto, धांसू लुक और दनदनाते फीचर्स के साथ जाने माइलेज

Creta का मटकना भुला देगी Toyota की प्रीमियम SUV, चार्मिंग लुक और दमदार इंजन के साथ देखे स्टैण्डर्ड फीचर्स

publive-image
Advertisment

Toyota Taisor का चार्मिंग लुक

जानकारी के अनुसार बता दे की मारुति फ्रोंक्स को कंपनी ने बलेनो के आधार पर डिज़ाइन किया है। वहीं बेहतर स्टाइलिंग के लिए इसमें मारुति ग्रैंड विटारा के एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि टोयोटा भी अपनी इस नई सबकॉम्पैक्ट क्रॉसओवर में इसी फॉर्मूले का इस्तेमाल करेगी और हाइराइडर से डिजाइन एलिमेंट्स लेगी। ऐसा होने से इसका लुक फ्रोंक्स से अलग हो जाएगा। लेकिन इसका साइड प्रोफाइल लगभग एक जैसा ही रह सकता है।

publive-image
Advertisment

Toyota Taisor का दमदार इंजन

Toyota Taisor में फ्रोंक्स जैसा ही इंजन दिया जा सकता है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इसमें आपको 1.2-लीटर K-सीरीज़ नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0-लीटर बूस्टरजेट टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेंगे। जिनकी क्षमता 89 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करने की होगी। इसे 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स विकल्प के साथ पेश किया जा सकता है।

यह भी पढ़िए- Fortuner की भिंगरी बना देंगा Mahindra Bolero का जहरीला लुक, भनभनाते फीचर्स और दमदार इंजन के साथ जाने कीमत

publive-image

Toyota Taisor के स्टैण्डर्ड फीचर्स

आपको बता दे की कंपनी फ्रोंक्स जैसा ले आउट ही अपनी नई अर्बन क्रूजर टैसर के केबिन में दे सकती है। हालांकि इसमें अलग कलर थीम और अपहोल्स्ट्री का उपयोग कंपनी कर सकती है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसमें फ्रोंक्स जैसे ही फीचर्स उपलब्ध कराए। ऐसे में इसमें आपको 9-इंच टचस्क्रीन, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक, क्रूज कंट्रोल, छह एयरबैग, EBD के साथ ABS और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं

#automobile updates #automobile #automobile update news #automobile todays news #automobile news in hindi #Toyota Taisor #Toyota Taisor car #Toyota Taisor new #Toyota Taisor price #Toyota Taisor fichars #automobile industry news #automobile news #automobile news india #automobile new update #automobile news update
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe